बिहार में प्रिंसिपल ने छात्रों को 'भारत माता की जय' बोलने से रोका, माथे पर तिलक लगाने से भी किया मना
बिहार में प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं को भारत माता की जय बोलने से मना किया। घटना राज्य के भोजपुर जिले के एक सरकारी विद्यालय की है। छात्रों का आरोप है ...और पढ़ें

जागरण टीम, पटना। बिहार के भोजपुर जिले के सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं को 'भारत माता की जय' बोलने से मना किया। भलुहीपुर मध्य विद्यालय के छात्रों का आरोप है कि प्राचार्या शगुफ्ता परवीन उन्हें माथे पर तिलक लगाने से भी मना करती हैं। इंटरनेट मीडिया पर घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता परवीन का प्रतिनियोजन दूसरे विद्यालय में कर दिया गया। हालांकि प्रधानाध्यापिका ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।
एक सप्ताह से छात्र जता रहे थे विरोध
शहर के भलुहीपुर मध्य विद्यालय में सोमवार को स्कूल के छात्र-छात्राओं के हंगामे के बाद पिछले एक सप्ताह से स्कूल में प्रधानाध्यापिका पर बच्चों से अवैध वसूली, शौचालय की सफाई कराने आदि को लेकर हंगामा होने की जानकारी मिली थी। स्कूल में हंगामे को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा शौचालय सफाई और अवैध रुपये वसूली का आरोप लगाया गया है। हालांकि दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मामले की जांच की जाएगी
जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अहसन ने बताया कि बच्चों और गांव वालों की मांग पर प्रधानाध्यापिका को दूसरे स्कूल में प्रतिनियोजन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की पूरी तरह जांच होगी और दोषी पाए जाने पर अन्य शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा ने लगाया टीका लगाकर आने पर डांटने का आरोप
वहीं वायरल वीडियो में एक छात्रा ने प्रधानाध्यापिका पर माथे पर टीका लगाकर स्कूल आने और भारत माता की जय बोलने पर आपत्ति जताने का आरोप लगाया है। विदित हो कि कुछ दिन पहले इसी विद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें छात्राएं शौचालय की सफाई करते दिख रही थीं। इस घटना के बाद भी बिहार के भोजपुर जिले का यह स्कूल काफी चर्चा में आ गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।