पटना में रोड-शो करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 32 स्थानों पर अभिवादन; 2 दिनों में बिहार को देंगे बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार शाम पांच बजे पटना पहुंचेंगे। इस दौरान रोड-शो भी होगा। रोड-शो पटना हवाईअड्डा से आयकर गोलंबर तक निकलेगा। पटना हवाईअड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करने के साथ ही वे बिहटा हवाईअड्डा का शिलान्यास भी करेंगे। अगले दिन रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार शाम पांच बजे पटना पहुंचेंगे। पटना हवाईअड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करने के साथ ही वे बिहटा हवाईअड्डा का शिलान्यास भी करेंगे। उसके बाद भव्य रोड-शो में जनता के साथ अभिवादन का आदान-प्रदान करेंगे।
पटना हवाईअड्डा से आयकर गोलंबर तक रोड-शो
यह रोड-शो पटना हवाईअड्डा से आयकर गोलंबर तक निकलेगा। वहां से मोदी भाजपा के प्रदेश कार्यालय चले जाएंगे, जहां पार्टी की कोर समिति के सदस्यों से विधानसभा चुनाव के संदर्भ में विचार-विमर्श करेंगे। राजकीय अतिथिशाला में वे रात्रि-विश्राम करेंगे और अगले दिन शुक्रवार को रोहतास जिला के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। 29000 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीनगर पावर प्लांट के साथ वे पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का भी शिलान्यास होगा।
32 स्थानों पर होगा अभिवादन
मंगलवार को प्रेस-वार्ता कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने दावा किया कि रोड-शो भव्य और जनसभा विशाल होगी। पटना हवाईअड्डे से शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशीनगर, पुनाईचौक, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट होते हुए रोड-शो आयकर गोलंबर पहुंचेगा।
उस दौरान सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जाएगा। उसके लिए विभिन्न संस्थानों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा मंच बनाए जा रहे हैं। पटना में बने माहौल से स्पष्ट है कि लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री के इस रोड-शो में सम्मिलित होंगे। मंच पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी होते रहेंगे। उसके जरिये आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा। अभिवादन कार्यक्रम किसी राजनीतिक दल द्वारा नहीं किया जाएगा।
विकास के सपने को साकार करने आ रहे बिहार
दिलीप ने कहा कि विक्रमगंज की जनसभा से यह संदेश जाएगा कि शाहाबाद और मगध की धरती एनडीए के लिए सबसे उपजाऊ होगी। प्रधानमंत्री के प्रति बिहार के लोगों का अगाध प्रेम है। एनडीए का नारा है : ''देश झुकेगा नहीं, बिहार का विकास रुकेगा नहीं''। इसी सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं।
आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बिहार की पहली यात्रा
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने झंझारपुर की जनसभा से यह संदेश दिया था कि भारत आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर ही चैन लेगा। उसके बाद आपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को पूरे विश्व ने देखा।
पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और लगभग सौ आतंकियों के जनाजे निकालने के लिए पाकिस्तान को विवश होना पड़ा। पूरे विश्व ने नए भारत को देखा। दिलीप ने कहा कि अब आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री पहली बार बिहार आ रहे हैं तो यह बिहार का सौभाग्य है। प्रधानमंत्री जब भी आते हैं बिहार के विकास में अपना योगदान दे जाते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।