Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना की सब्‍जी मंडी में घटी कीमतें, कई सब्ज‍ियों का दाम हुआ आधा, यहां देख लें ताजा रेट

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 08:14 AM (IST)

    Vegetable Rate सब्जियों की गर्मी ठंड से पिघल गई है। महज दो दिनों के अंदर ही कई सब्जियों के दाम आधे हो गए हैं यानी कीमतों में 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। अन्य सब्जियों में भी 10 से 20 रुपये प्रति किलो की नरमी है।

    Hero Image
    पटना में घटने लगी है सब्‍ज‍ियों की कीमत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, दिलीप ओझा। सब्जियों की गर्मी ठंड से पिघल गई है। महज दो दिनों के अंदर ही कई सब्जियों के दाम आधे हो गए हैं यानी कीमतों में 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। अन्य सब्जियों में भी 10 से 20 रुपये प्रति किलो की नरमी है। खरीदार भी अब झोला भरने लगे हैं। मंडी में कटहल की आमद भी शुरू हो गई है। हालांकि, भाव 150 रुपये किलो चल रहा है। इस साल बारिश और बाढ़ की वजह से जाड़े के मौसम में होने वाली सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ था। इसलिए लंबे समय तक सब्जियों की आमद 30 से 40 प्रतिशत कम थी और भाव 60 से 80 रुपये किलो के बीच में चल रहे थे। छठ महापर्व तक यह तेजी बनी रही। हालांकि, दो दिनों से बाजार की तस्वीर बदल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • 10 से 40 रुपये तक की भारी गिरावट आई है सब्जियों के भाव में

    • 200 रुपये किलो से घटकर 100 रुपये पर आया धनिया पत्ता

    • 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है सब्जियों की कीमतों में

    • 30 से 40 प्रतिशत कम थी आमद तो भाव 60 से 80 रुपये किलो था

    मंडी में पहुंचने लगीं 35 से 40 गाड़ी सब्जियां

    मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता संजय कुमार ने कहा कि सोमवार से आमद दोगुनी हो गई है। 18 से 20 गाड़ी की जगह मंडी में 35 से 40 गाड़ी सब्जियां खुशरूपुर, समस्तीपुर, आरा, बक्सर, हाजीपुर, जहानाबाद आदि जगहों से आ रही हैं। आमद दोगुना के करीब पहुंचने से भाव में तीव्र गिरावट आई है। मीठापुर, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर सहित सभी मंडियों में भाव नीचे आ गए हैं। आगे अभी और राहत मिलेगी।

    सब्जी का पुराना और नया भाव

    • परवल- 80रु, 60 रु
    • बैंगन- 60, 40 रु
    • फूलगोभी, 60, 30 रु
    • नेनुआ- 50, 40रु
    • भिंडी- 50, 40 रु
    • कद्दू पीस- 30, 20रु
    • मूली- 40,20रु
    • लाल साग- 40,20रु
    • आलू नया- 50, 40 रु
    • प्याज- 40, 35 रु
    • कटहल- 200, 150रु
    • टमाटर- 60, 50रु
    • (दर प्रति किलो रुपये में)