Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करेला छोड़िए, भिंडी भी लगने लगी कड़वी, टमाटर-परवल का दाम एक; गोपालगंज वालों की बढ़ी परेशानी

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 05:50 PM (IST)

    करेला तो करेला अब तो भिंडी का स्वाद भी लोगों को कड़वा लगने लगा है। पिछले दस दिन से अचानक हरी सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी से आम और खास दोनों वर्ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोपालगंज की एक दुकान पर सब्जी खरीदते ग्राहक।

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कोरोना काल में कुछ समय तक नरमी के बाद पिछले दस दिनों से एक बार फिर से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में लोगों की थाली से सब्जी गायब होने लगी है और करेला तो करेला, अब तो भिंडी का स्वाद भी लोगों को कड़वा लगने लगा है। पिछले दस दिन से अचानक हरी सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी से आम और खास, दोनों वर्ग के लोग परेशान हो उठे हैं। स्थिति यह है कि वर्तमान समय में बाजार में कोई भी हरी सब्जी 40 रुपये प्रति किलो ग्राम से नीचे नहीं है। ऐसे में गोपलागंज वासियों की परेशानी बढ़ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में दाम सुनकर उड़ रहे होश

    बाजार में 50 रुपये किलो बैगन और भिंडी 60 रुपये किलो के दाम सुन कर ही सब्जी खरीदने मंडी जाने वाले लोगों के होश उड़ जा रहे हैं। इस समय बाजार में गोभी 70 रुपये किलो तो परवल 80 रुपये किलो बिक रही है। हर सब्जी के स्वाद में तीखापन लाने के काम आने वाली मिर्च की कीमत सब्जियों के स्वाद को फीका कर दे रही है। बाजार में शिमला मिर्च 140 के साथ ही हरी मिर्च 80 रुपये किलो पहुंच गई है। जबकि आलू व प्याज की कीमत में भी हर दिन उछाल हो रहा है। सब्जी व्यवसायियों की मानें सब्जियों की कीमत में अगले एक माह के दौरान कमी आने की संभावना नहीं है। 

    • - करेला, भिंडी सहित सभी सब्जियों के दाम चढ़े
    • - आलू व प्याज की कीमत में भी उछाल

      दस दिन में अचानक बढ़े सब्जियों के दाम

      40 रुपये कम से नहीं है किसी सब्जी का दाम

    क्या है सब्जी की कीमत

    सब्जी  कीमत प्रतिकिलो

    • नेनुआ  45-50 रुपये
    • भिंडी   55-60 रुपये
    • परवल  70-80 रुपये
    • कद्दु    40-45 रुपये
    • करेला   55-60 रुपये
    • आलू   28-30 रुपये
    • टमाटर  70-80 रुपये
    • हरी मिर्च 80-90 रुपये
    • गोभी   70 रुपये 
    • बैगन   50 रुपये