Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udyami Yojana Bihar: अब अलग तरीके से होगा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों का प्रशिक्षण, सरकार ने बदला सिस्टम

    मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों को प्रशिक्षण दिए जाने के सिस्टम में बदलाव की तैयारी कर रहा उद्योग विभाग। ऐसी योजना है कि इस योजना के माध्यम से उद्यमिता के क्षेत्र में पहली पीढ़ी उद्यमी बनकर आए लोगों को अनुमंडल स्तर पर नियमित रूप से तकनीकी परामर्श मिलता रहे। इस योजना के जरिए बिहार के युवाओं की आय में बढ़ोतरी होती है।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 24 Aug 2024 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों का प्रशिक्षण सिस्टम बदलने की तैयारी

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Chief Minister Entrepreneur Scheme) के तहत वर्तमान में प्रशिक्षण की जो व्यवस्था है। उसके तहत चयनित लोगों को चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान व जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से कुछ अन्य जगहों पर प्रशिक्षण दिलाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब प्रशिक्षण की स्थायी व्यवस्था पर चल रहा काम

    Bihar News उद्योग विभाग अब प्रशिक्षण की स्थायी व्यवस्था काे लेकर काम कर रहा। व्यवस्था यह हो रही कि अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक को जोड़कर अनुमंडल स्तर पर उद्यमिता संस्थान शुरू किया जाएगा।

    उद्यमिता संस्थान में ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उद्यमिता संस्थान द्वारा यह व्यवस्था की जाएगी कि किस उद्यम के लिए किस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित संस्थान द्वारा विशेषज्ञ की भी व्यवस्था की जाएगी। यह संस्थान उद्योग विभाग के अधीन काम करेगा।

    उद्यमिता संस्थान से उद्यमियों को नियमित परामर्श मिलेगा

    उद्योग विभाग यह व्यवस्था कर रहा कि अनुमंडल स्तर पर स्थापित होने वाले उद्यमिता संस्थान से संबंधित इलाके के उद्यमियाें को नियमित रूप से परामर्श मिलता रहे। इस संस्थान के माध्यम से उद्यमी को तकनीकी परामर्श मुख्य रूप से मिलेगा। उत्पादन के साथ-साथ उत्पादों के विपणन का परामर्श दिया जाएगा।

    अलग-अलग श्रेणी बनाकर उद्यमियों को प्रशिक्षण

    यह व्यवस्था की जा रही कि मु्ख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित लोगों का प्रशिक्षण अलग-अलग श्रेणी बनाकर दिया जाएगा। मसलन एक अनुमंडल में एक ही तरह के उद्यम में कितने उद्यमी चयनित किए गए हैं उनका प्रशिक्षण अलग से होगा। नए उद्यम में कितने आए हैं, उसकी अलग श्रेणी होगी।

    बता दें कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए इस साल 9247 आवेदकों का चयन किया गया है। बिहार के 1 परिवार से 1 व्यक्ति को ही इस योजना का लाभ मिलने वाला है। 

    यह भी पढ़ें-

    5 सितंबर से पुराने अंदाज में दिखेंगे नीतीश कुमार, बिहार भर के सड़कों का करेंगे निरीक्षण; 'ऑन द स्पॉट' होगा एक्शन

    कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठजोड़ पर भड़के सम्राट चौधरी, BJP नेता ने पूछ लिए 3 बड़े सवाल