'बिल्डिंग बना दें तकलीफ होती है; आने वाली पीढ़ियां...', स्कूली छात्रा की पीड़ा देख छलका पीके का दर्द
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक बच्ची स्कूल भवन की कमी से होने वाली परेशानी बता रही है। प्रशांत किशोर ने लोगों को जाति और धर्म की राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेंगी।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जन सुराज पार्टी भी पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ रही है।
जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने लंबे समय के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस पोस्ट में एक स्कूल की बच्ची भवन नहीं होने के चलते अपनी पीड़ा बता रही है। इसी को लेकर प्रशांत किशोर ने लोगों से जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले नेता के झांसे में नहीं आने की नसीहत भी दी है।
माफ नहीं करेंगी आने वाली पीढ़ियां
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया तो आने वाली पीढ़ियां उन्हें माफ नहीं करेंगी। बता दें कि जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। जिसके लिए प्रशांत किशोर बिहार में लगातार खूब मेहनत कर रहे हैं और लोगों के अपने बच्चों को शिक्षा देने की बात भी हर जगह करते रहते हैं।
इस बच्ची की पीड़ा को सुनिए… अगर अब भी आपने जाति-धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं की अंधभक्ति नहीं छोड़ी, तो बिहार की आने वाली पीढ़ियां कभी आपको माफ नहीं करेंगी!! pic.twitter.com/JpNzrvC4ph
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) July 21, 2025
प्रशांत किशोर ने इस पोस्ट के तीन महीने पहले एक्स पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उहोंने दरभंगा जिले के हनुमाननगर के सरकारी स्कूल की एक बच्ची का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को एक यूट्यूबर ने बनाया था, जिस वीडियो को प्रशांत किशोर ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म से शेयर किया है।
'सरकार बिल्डिंग बना दे'
इस वीडियो को दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने भी अपने एकाउंट से शेयर किया था। इस वीडियो में बच्ची बताती है कि उनके स्कूल में भवन नहीं है। पढ़ने में बहुत दिक्कत होती है। सरकार बिल्डिंग बना दे।
बच्ची आगे कहती है कि जब बारिश होती है तो वे सब घर चले जाते हैं और बारिश बंद होने के बाद फिर पढ़ने आते हैं। बच्ची बताती है कि कभी-कभी बारिश में भीग भी जाते हैं।
प्रशांत किशोर बिहार में अपने भाषणों में भी शिक्षा पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न भी स्कूल बैग है।
यह भी पढ़ें-
'मुझे किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं, क्योंकि...', बिहार की कानून व्यवस्था पर क्या बोले प्रशांत किशोर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।