प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- छठ के बाद युवाओं को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन और बच्चों को मुफ्त शिक्षा का वादा
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस साल नवंबर में जन सुराज की नई व्यवस्था आ रही है और बिहार से गरीबी हटने व पलायन बंद होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहिए। युवाओं को फैक्ट्री-इंडस्ट्री चाहिए। कटिहार और सीमांचल के लोगों को बाढ़ की समस्या से निजात चाहिए।

डिजिटल न्यूज, पटना। प्रशांत किशोर ने आज एक बड़ा वादा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि छठ के बाद युवाओं को बिहार में ही 12 हजार रुपये तक का रोजगार दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने बुजुर्गों को 2000 रुपये पेंशन और बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने का भी वादा किया है।
जन सुराज की नई व्यवस्था
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस साल नवंबर में जन सुराज की नई व्यवस्था आ रही है और बिहार से गरीबी हटने व पलायन बंद होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहिए। युवाओं को फैक्ट्री-इंडस्ट्री चाहिए। कटिहार और सीमांचल के लोगों को बाढ़ की समस्या से निजात चाहिए।
प्रशांत किशोर के वादे
- युवाओं के लिए रोजगार: छठ के बाद बिहार के युवाओं को 12 हजार रुपये तक का रोजगार दिया जाएगा, जिससे उन्हें अपने घर-परिवार छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
- बुजुर्गों के लिए पेंशन: दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
- बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा: जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाता, तब तक निजी स्कूलों में बच्चों की फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी, जिससे गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।
प्रशांत किशोर की अपील
प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की है कि इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में जनता का राज स्थापित करने का समय है, और हमें अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करना चाहिए।
तेजस्वी-तेज प्रताप के विवाद पर तंज
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी-तेज प्रताप के बीच विवाद पर तंज कसते हुए कहा कि इससे बिहार के लोगों को कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब रोजगार चाहते हैं और पलायन खत्म करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।