Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी पर प्रशांत किशोर का बड़ा हमला, कहा- रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब चुप क्यों थे?

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:14 PM (IST)

    प्रशांत किशोर ने भ्रष्टाचार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर 100 सबसे भ्रष्ट बड़े नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी और उनसे भ्रष्टाचार का पूरा पैसा वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अभी सिर्फ जनता को दिखाने के लिए छोटी मछलियों को पकड़ा जा रहा है लेकिन बड़े भ्रष्टाचारी नेता और अफसर बचे हुए हैं।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात की

    डिजिटल न्यूज, पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सहरसा में बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने बिहार में पदयात्रा कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीखे सवाल किए। उन्होंने पूछा कि 55 साल की उम्र में चुनाव के अलावा कभी बिहार में एक रात भी क्यों नहीं बिताये हैं? साथ ही दूसरा सवाल कि बिहार के बच्चों के साथ जब महाराष्ट्र में मारपीट हो रही थी, जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री उनके डीएनए को मजदूरी करने वाला बता रहे थे, तब उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार पर न्यायिक कार्रवाई

    प्रशांत किशोर ने भ्रष्टाचार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर 100 सबसे भ्रष्ट बड़े नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी और उनसे भ्रष्टाचार का पूरा पैसा वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अभी सिर्फ जनता को दिखाने के लिए छोटी मछलियों को पकड़ा जा रहा है, लेकिन बड़े भ्रष्टाचारी नेता और अफसर बचे हुए हैं।

    STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

    प्रशांत किशोर ने STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसपर नीतीश सरकार ने लाठी नहीं चलवाई है। यह बिहार के बच्चों का दुर्भाग्य है कि जब बाहर जाते हैं तब उन्हें गाली मिलती है और जब बिहार में सरकार तक अपनी बात लेकर जाते हैं तब उनपर लाठी चलती है। उन्होंने कहा कि अब जनता ने तय कर लिया है कि इनपर वोट की लाठी चलाएगी और आनेवाले चुनाव में इन्हें हराकर बोरिया-बिस्तर समेट कर घर भेज देगी।