Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर ने बताया लालू और नीतीश राज का अंतर, गोपाल खेमका मर्डर में बिहार सरकार को घेरा

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:22 PM (IST)

    बिहार के बड़े व्यावसायिक गोपाल खेमका की हत्या के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मामले को लेकर नीतीश नीतीश को घेरा ही साथ में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की भी याद दिलाई है। उन्होंने कहा अब अफसरों का राज चल रहा है।

    Hero Image
    जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर। जागरण आर्काइव।

    जागरण संवाददाता, पटना। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रोहतास के नोखा में जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह लालू के राज में अपराधियों का जंगलराज था, उसी तरह नीतीश कुमार के राज में अफसरों का जंगलराज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत ने कहा कि दोनों के राज में अपराध और भ्रष्टाचार के पैमाने में कोई अंतर नहीं है। पहले जनता लालू जी के अपराधियों के जंगलराज से परेशान थी, आज नीतीश जी के अफसर राज से परेशान है। सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है।

    उधर, जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता किशोर मुन्ना और आर.के. मिश्रा ने पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उदय सिंह ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आए दिन हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं और पुलिस इसे रोकने में पूरी तरह असफल है।

    बता दें कि शुक्रवार की रात पटना में राज्य के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्कूटी सवार अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। घटना के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है। सांसद पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है।