मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर का जोरदार हमला... नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर कसा तंज
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर भी सवाल उठाए और संजय जायसवाल को जेल भिजवाने की चुनौती दी।

डिजिटल डेस्क, पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत आज मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में 'बिहार बदलाव जनसभा' को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर तीखे हमले किए।
नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "ये पेपर लीक कराने वाली, नौकरी बेचने वाली और युवाओं पर लाठी चलाने वाली सरकार है। वोट लेने के लिए जिन युवाओं पर लाठी चलवाते हैं, उनको लोन देने की बात करते हैं। एक ओर लोन देते हैं, दूसरी ओर पेपर लीक भी करा देते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "बिहार के लोगों को अब नीतीश कुमार का पैसा नहीं चाहिए, उन्हें अब नीतीश कुमार की कुर्सी खाली चाहिए।"
पीएम मोदी पर निशाना
प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "बिहार में चुनाव है तो मोदीजी आएंगे ही। अपनी बात कहेंगे, देश-दुनिया में क्या हो रहा है वो कहेंगे। राहुल गांधी को गाली देंगे। लेकिन यह नहीं बतायेंगे कि बिहार में फैक्ट्री कब लगेगी। मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री कब लगेगी, यहां के युवाओं को सूरत में मजदूरी करने क्यों जाना पड़ता है?"
संजय जायसवाल पर पलटवार
भाजपा सांसद संजय जायसवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "संजय जायसवाल को देश में कोई जानता नहीं था। मेरा नाम ले रहे हैं, तब खबरों में बने हुए हैं। वो चार दिन में फड़फड़ा कर खुद गिर जायेंगे।" उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा, "संजय जायसवाल ने मुझे जेल भिजवाने की बात कही है। बिहार और दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार है। हम यहीं आपके सामने हैं। उनमें हिम्मत है तो हमको जेल में डलवा दें।"
जनसभा का प्रभाव
प्रशांत किशोर की इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उन्होंने बिहार के विकास और युवाओं के भविष्य को लेकर अपनी बात रखी और मौजूदा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उनकी बिहार बदलाव यात्रा का उद्देश्य राज्य में राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तन लाना है।
प्रतिक्रियाएं और चर्चाएं
प्रशांत किशोर के इन बयानों ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज कर दी हैं। उनके हमलों को विपक्षी दलों के लिए एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है, वहीं सत्ताधारी दलों की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।