PM मोदी को अपशब्द कहने पर भड़के प्रशांत किशोर, कहा- तेजस्वी और राजद का चरित्र नहीं बदला जा सकता
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राजद की रैली में पीएम मोदी की दिवंगत मां के साथ दुर्व्यवहार पर तेजस्वी यादव और राजद के चरित्र पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राजद का चरित्र नहीं बदला जा सकता क्योंकि लालू यादव के समय के जंगल राज के लिए दोषी लोग अभी भी पार्टी में हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में राजद की रैली में पीएम मोदी की दिवंगत मां के साथ कथित तौर पर फिर से दुर्व्यवहार पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "मैं कहता रहता हूं कि तेजस्वी यादव और राजद का चरित्र नहीं बदला जा सकता।"
प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी ने कहा, "मैं तेजस्वी यादव को क्यों दोष दे रहा हूं? वे लालू यादव के दौर के नेता हैं, लेकिन उस समय के राजद के वरिष्ठ नेता- क्या उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था? जिन्हें लालू यादव के समय में 'जंगल राज' के लिए दोषी ठहराया गया था, वे अभी भी राजद में हैं। पार्टी का चरित्र, सोच और काम करने का तरीका वही है।"
#WATCH | Patna, Bihar: On PM Modi’s late mother allegedly abused again in RJD's rally in Bihar, the founder of Jan Suraaj Party, Prashant Kishor, says, "I keep saying that the character of Tejashwi Yadav and RJD cannot be changed... Someone said, "Why am I blaming Tejaswi Yadav?… pic.twitter.com/rBKZh2fUBc
— ANI (@ANI) September 21, 2025
कांग्रेस पर भी बोला हमला
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को लेकर कहा कि बिहार में कांग्रेस की कोई हैसियत नहीं है। अगर दोनों मिलकर इतनी ताकत रखते हैं तो तेजस्वी यादव एक और यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस वाले उसमें क्यों नहीं शामिल हो रहे? बिहार में गठबंधन का नेतृत्व राजद के हाथ में है, उसकी ताकत और चेहरा लालू यादव और तेजस्वी यादव हैं।
#WATCH | Patna, Bihar: Founder of Jan Suraaj Party, Prashant Kishor says, "Congress has no status in Bihar... If both of them have so much power together, then Tejashwi Yadav is taking out another yatra. Why are the Congress members not joining it? The leadership of the alliance… pic.twitter.com/7T2dtoeNsg
— ANI (@ANI) September 21, 2025
उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल गांधी को कौन पूछ रहा है। अगर कल गलती से महागठबंधन को वोट मिल गए तो क्या लालू यादव राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछने जाएंगे? सबको पता है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। वो खुद रोज़ मंच से ये बात कहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।