Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी को अपशब्द कहने पर भड़के प्रशांत किशोर, कहा- तेजस्वी और राजद का चरित्र नहीं बदला जा सकता

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:16 PM (IST)

    जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राजद की रैली में पीएम मोदी की दिवंगत मां के साथ दुर्व्यवहार पर तेजस्वी यादव और राजद के चरित्र पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राजद का चरित्र नहीं बदला जा सकता क्योंकि लालू यादव के समय के जंगल राज के लिए दोषी लोग अभी भी पार्टी में हैं।

    Hero Image
    PM मोदी को अपशब्द कहने पर भड़के प्रशांत किशोर। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में राजद की रैली में पीएम मोदी की दिवंगत मां के साथ कथित तौर पर फिर से दुर्व्यवहार पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "मैं कहता रहता हूं कि तेजस्वी यादव और राजद का चरित्र नहीं बदला जा सकता।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी ने कहा, "मैं तेजस्वी यादव को क्यों दोष दे रहा हूं? वे लालू यादव के दौर के नेता हैं, लेकिन उस समय के राजद के वरिष्ठ नेता- क्या उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था? जिन्हें लालू यादव के समय में 'जंगल राज' के लिए दोषी ठहराया गया था, वे अभी भी राजद में हैं। पार्टी का चरित्र, सोच और काम करने का तरीका वही है।"

    कांग्रेस पर भी बोला हमला

    प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को लेकर कहा कि बिहार में कांग्रेस की कोई हैसियत नहीं है। अगर दोनों मिलकर इतनी ताकत रखते हैं तो तेजस्वी यादव एक और यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस वाले उसमें क्यों नहीं शामिल हो रहे? बिहार में गठबंधन का नेतृत्व राजद के हाथ में है, उसकी ताकत और चेहरा लालू यादव और तेजस्वी यादव हैं।

    उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल गांधी को कौन पूछ रहा है। अगर कल गलती से महागठबंधन को वोट मिल गए तो क्या लालू यादव राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछने जाएंगे? सबको पता है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। वो खुद रोज़ मंच से ये बात कहते हैं।