Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली के बाद अब प्रशांत किशोर ने की 'बात बिहार की', पहले दिन ही हिट हुआ, ये रहा सबूत

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 21 Feb 2020 04:44 PM (IST)

    प्रशांत किशोर का कार्यक्रम बात बिहार की गुरुवार से शुरू हो गया है। इसके लिए काफी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। पहले ही दिन विभिन्न जिलों मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्‍ली के बाद अब प्रशांत किशोर ने की 'बात बिहार की', पहले दिन ही हिट हुआ, ये रहा सबूत

    पटना, जेएनएन। प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बिहार को बदलने की बात कहते हुए 'बात बिहार की' इस कार्यक्रम के 20 फरवरी से शुरू करने की बात कही थी जो गुरुवार को शुरू हो गया है। पहले ही दिन काफी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों में लोगों ने कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। ये कार्यक्रम उनलोगों के लिए है जो बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों में देखना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरु होते ही पहले ही दिन हिट हो गया प्रशांत का कार्यक्रम

    चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कार्यक्रम 'बात बिहार की' बिहार में लांच होते ही पहले ही दिन हिट हो गया। गुरुवार शाम 5 बजे तक इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले लोगों की संख्या तीन लाख 32 हजार को पार कर गई। इस कार्यक्रम से जुड़ने वालों की संख्या पहले ही दिन 3,32,270 हो गई। अररिया में 5129, अरवल में 1946, औरंगाबाद में 5481, बांका में 3107, बेगूसराय 8575, भागलपुर 7391, भोजपुर 7721, बक्सर 5953, गोपालगंज में 6884, जमुई में 3014, जहानाबाद में 3483, कैमूर में 3202, कटिहार में 4668, खगड़िया में 3751, किशनगंज में 2354, लखीसराय में 3142, मधेपुरा में 4160, मधुबनी में 1909, मुंगेर में 3323, मुजफ्फरपुर में 14443, नालंदा में 9168, नवादा में 4761, पश्चिम चंपारण में 7139 लोग जुड़े।

    इसी तरह पटना में 27710, पूर्णिया में 6310, पूवीर् चंपारण में 11762, रोहताश में 7573, सहरसा में 4798, समस्तीपुर में 10931, सारण में 10636, शेखपुरा में 1874, शिवहर में 1511, सीतामढ़ी में 6863, सिवान में 9401, सुपौल में 4852, वैशाली में 94०5 लोग इस कार्यक्रम से जुड़ गए हैं।

    अॉफिशियल वेबसाइट पर या फोन कर इसका हिस्सा बन सकते हैं

    'बात बिहार की' इस नाम से ऑफिशियल वेबसाइट बनाई गई है, जिससे जुड़ने के इच्छुक लोग 20 फरवरी की सुबह 11 बजे के बाद ‘www.baatbiharki.in’ पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं या फिर 6900869008 पर मिस कॉल देकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।

    बता दें कि अलग-अलग चुनावों में अलग-अलग नीतियों वाली पार्टियों के लिए लुभावने नारे गढ़ने वाले चुनावी प्रबंधक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वह कोई नया दल नहीं बनाने जा रहे हैं। वह सिर्फ बिहार में बदलाव के लिए काम करेंगे। 

    पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रशांत ने कही थी ये बात

    बता दें कि मंगलवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशांत किशोर ने बिहार की नीतीश सरकार की खामियां गिनाईं थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पितातुल्य’ बताया था लेकिन इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार के 15 साल के शासनकाल की कमियां भी बतायी थी। उसी दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि वो बात बिहार की इस कार्यक्रम को शुरू कर रहे हैं। 

    पप्पू यादव ने कहा था-बिहार विकास का ब्लू प्रिंट है मेरे पास

    वहीं, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर की जमकर सराहना की है और कहा है बिहार के विकास का ब्लू प्रिंट मेरे पास है। गुरुवार को पटना से जमुई जाने के क्रम में शेखपुरा में पत्रकारों से बातचीत में कहा विधान सभा चुनाव में एनडीए तथा महागठबंधन दोनों को जनता पराजित करेगी।

    उन्होंने कहा उनकी पार्टी बिहार के मतदाताओं के समक्ष एक सक्षम विकल्प देगी। पप्पू यादव ने कहा उनकी पार्टी बिहार को दो महीने में भ्र्ष्टाचार से मुक्त तथा छह महीने में अपराध से मुक्ति दिलायेगी।