BPSC Protest: FIR के बाद भी पीछे नहीं हटे प्रशांत किशोर, अब नीतीश सरकार को दे दिया 2 दिनों का अल्टीमेटम
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए प्रशांत किशोर (PK) ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने दो दिनों के भीतर अभ्यर्थियों की मांगों को नहीं माना तो 2 जनवरी से धरना शुरू कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा दोबारा कराई जाए।

राज्य ब्यूरो, पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्या को लेकर सरकार को चेतावनी दी है।
उन्होंने सोमवार को प्रेसवार्ता कहा कि हम सरकार को दो दिन (48 घंटे) का समय दे रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना से बाहर हैं, वह रात तक वापस आ जाएंगे।
पीके ने कहा कि सरकार के अधिकारियों को भी अभ्यर्थियों के साथ आज की बातचीत के बाद कुछ समय चाहिए। इसलिए हम बस 2 दिन का समय देंगे, जिसमें सरकार कुछ रास्ता निकाले बच्चों के भविष्य के लिए। इसके बाद हम दो जनवरी से धरना पर बैठ जाएंगे।
पांच सदस्यों की बनाई गई कमिटी
उल्लेखनीय है कि जन सुराज के आवाह्न पर रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों की गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप छात्र संसद लगाया था। इसके बाद पांच सदस्यों की कोर कमिटी बनाई गई थी। कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा मुलाकात की।
अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मिलकर दोबारा परीक्षा की मांग रखी है और मुख्यमंत्री से भी मिलने की बात कही। वहां से लौटे छात्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने हमारी पांच मांगों को मानने से न इंकार किया और न ही हामी भरी। उन्होंने आश्वासन दिया है। जो भी फैसला लिया जाएगा, वह आपके हित में होगा।
पूर्व डीजी आरके मिश्रा भी अभ्यर्थियों के साथ मुख्य सचिव से मिले, उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया है कि जो भी घटनाएं घटी इन सभी पर जांच चल रही है।
राज्यपाल से मिले पप्पू यादव
दूसरी ओर, बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज से नाराज पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को राज्यपाल से मिलकर छात्रों के समर्थन में छह सूत्री मांगों को ज्ञापन सौंपा।
बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि राज्यपाल ने डीएम और एसपी को बुलाया है। राज्यपाल ने बीपीएससी चेयरमैन से मेरे सामने बात की भी है। जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है।
इसके अलावा राज्यपाल ने सीएम से बात करने की भी बात कही है। उन्होंने प्रशांत किशोर को लेकर कहा उन्हें छात्र कभी भी माफ नहीं करेंगे और इन्हें बिहार से भगाना होगा।
पीके का लिया नाम
उन्होंने कहा कि पीके ने बच्चों को पिटवाने का काम किया है। आंदोलन को बेचने का काम किया है। वह छात्र की ताकत को नहीं जानते है।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया में हाईकोर्ट के बेंच की स्थापना स्थापना हो, इस सिलसिले में राज्यपाल महोदय से आश्वासन मिला है। राज्यपाल महोदय से आग्रह किया है कि पटना हाईकोर्ट बिहार की दूसरी (खंडपीठ) न्यायपीठ की स्थापना पूर्णिया जिला मुख्यालय में स्थापित हो। उन्होंने बाद में मुख्य सचिव से भी मुलाकात की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।