Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: अस्पताल में भर्ती PK के 3 बयानों से BPSC नाखुश, लीगल नोटिस भेजकर मांगा जवाब

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 08:43 PM (IST)

    जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार लोक सेवा आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग के वकील ने प्रशांत किशोर को लीगल ...और पढ़ें

    Hero Image
    अस्पताल में भर्ती पीके को मिला BPSC का लीगल नोटिस, आरोपों पर मांगा जवाब

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस के अनुसार, प्रशांत किशोर ने आयोग पर पिछले दिनों में बगैर प्रमाण के गंभीर आरोप लगाए हैं।

    प्रशांत किशोर से आरोप के आधार की मांग की गई है। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध आईटी अधिनियिम आदि में कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। नोटिस में उनके वीडियो के लिंक भी भेजे गए हैं।

    एक वीडियो में प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि बिहार के हर जिले में गली मोहल्ले में चर्चा है... बीपीएससी के पदाधिकारियों के दलाल, शिक्षा माफिया, यहां के नेता डील कर रहे हैं। एक पोस्ट के लिए तीस लाख से डेढ़ करोड़ तक लिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर का पहला स्टेटमेंट

    "...बिहार के हर जिले में गली मोहल्ले में चर्चा है, लोग जानते हैं कि जो इस बार बीपीएससी के एग्जाम हो रहे हैं, जिन पदों के लिए बीपीएससी के पदाधिकारियों के दलाल, शिक्षा माफिया, यहां के नेता डील कर रहे हैं एक एक पोस्ट के लिए तीस लाख से डेढ़ करोड़ तक लिया जा रहा है...।

    वहीं, दूसरे वीडियो में नौकरियों को 100-150 करोड़, एक-एक करोड़ डेढ़ करोड़ में बेची गई है, ये हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला है...। कुल तीन वीडियो को नोटिस के साथ संलग्न किया गया है।

    प्रशांत किशोर का दूसरा स्टेटमेंट

    ...जो अनियमितता हुई है, जो लूट हुई है, जो बच्चों की नौकरियों को 100-150 करोड़, एक-एक करोड़ डेढ़ करोड़ में बेचा गया है, ये हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाल है...।

    प्रशांत किशोर का तीसरा स्टेटमेंट

    बीपीएससी गलती कर पा रही है, क्योंकि सरकार उसके पीछे खड़ी है... सरकार के लोग भ्रष्टाचार कर पा रहे हैं, क्योंकि सरकार के लोट लूट रहे हैं। बीपीएससी की आधी से ज्यादा सीट पहले ही बेच दी गई है।

    कई नेता व कोचिंग शिक्षकों को भी भेजा जाएगा नोटिस:

    आयोग का आईटी सेल इंटरनेट ने मीडिया पर आयोग के विरुद्ध की गई तथ्यहीन बयान से संबंधित दजर्नों वीडियो को सर्च किया है। इसमें कई कोचिंग संचालक, शिक्षक, विभिन्न दलों के नेता, विधायक, एमएलसी आदि आयोग की व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

    अधिकारियों के अनुसार आयोग संवैधानिक संस्था है। इससे लाखों परीक्षार्थियों का भरोसा जुड़ा होता है। तथ्यहीन आरोप लगाने से भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। पूरी वस्तुस्थिति को स्पष्ट करने के लिए सभी को नोटिस भेजा जाएगा।

    अस्पताल में भर्ती हैं प्रशांत किशोर, अनशन जारी

    उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर बीपीएससी के खिलाफ अनशन पर हैं। उनके अनशन को 9 दिन हो चुके हैं। बीते दिनों तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पटना स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। वहीं, 9 तारीख को उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया। अभी भी उनका इलाज जारी है।

    ये भी पढ़ें- Prashant Kishor Health: प्रशांत किशोर की सेहत में सुधार, ICU से आइसोलेशन वार्ड में हुए शिफ्ट

    ये भी पढ़ें- BPSC PT 70th Exam: पटना HC ने मंजूर की री-एग्जामिनेशन की याचिका, 15 जनवरी को होगी सुनवाई