Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    125 यूनिट मुफ्ट बिजली को प्रशांत ने बताया लॉलीपॉप, कहां अब नहीं मिलेगी ऊपर के यूनिट में अनुदान

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 12:49 PM (IST)

    प्रशांत किशोर ने कहां ये एक तरह का चुनावी लॉलीपॉप है इसके अंदर की सच्चाई कुछ और ही है। साथ ही कहा अब बिहार में बिजली में ऊपर के यूनिट में मिलने वाले अनुदान नहीं दिया जायेगा। जिससे बिहार वासियों को जो ज्यादा बिजली कंजूम कर रहे थे उनको और ज्यादा परेशानी बढ़ जाएगी। क्योंकि अब पॉकेट और ज्यादा बोझ पड़ने वाला है।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने कहां ये एक तरह का चुनावी लॉलीपॉप

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को एक बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि अब सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह निर्णय आगामी 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा, यानी जुलाई माह के बिजली बिल से ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऐलान पर प्रशांत किशोर ने कहां ये एक तरह का चुनावी लॉलीपॉप है इसके अंदर की सच्चाई कुछ और ही है। साथ ही कहा अब बिहार में बिजली में ऊपर के यूनिट में मिलने वाले अनुदान नहीं दिया जायेगा। जिससे बिहार वासियों को जो ज्यादा बिजली कंजूम कर रहे थे उनको और ज्यादा परेशानी बढ़ जाएगी। क्योंकि अब पॉकेट को और ज्यादा बोझ पड़ने वाला है।

    साथ ही मौसम विशेष में अपराध बढ़ने से संबंधित पुलिस के बयान पर प्रशांत किशोर ने आपत्ति जताई है कहा कि चूंकि बिहार में कोई नेता-अधिकारी नहीं मारे जाते क्योंकि उनकी सुरक्षा में दर्जनों पुलिसकर्मी होते है।हत्या सामान्य नागरिकों की हो रही, क्योंकि पुलिस और प्रशासन के लोग निकम्मे है तो इस तरह के बयान तो देंगे ही।

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का जनाधार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कारण कि शुक्रवार को एक पूर्व आईपीएस अफसर और एक भोजपुरी गायक ने जन सुराज की सदस्यता ले ली है। दरअसल, बिहार में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजने वाला है। इससे पहले सभी पार्टियां बिहार में जनता को लुभाने में जुट गई हैं। चुनाव के पहले कई नेता भी अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इनमें ऐसे नेता, अभिनेता, प्रशासनिक अधिकारी भी हैं, जो इस बार चुनाव में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं।

    इसी क्रम में शुक्रवार को प्रशांत किशोर की पार्टी के साथ प्रदेश की 2 बड़ी शख्सियतों का नाम जुड़ गया है। इनमें से पहले हैं भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले जयप्रकाश सिंह और दूसरे हैं भोजपुरी गायक और अभिनेता रीतेश पाण्डेय। दोनों ही अब प्रशांत किशोर के साथ मैदान में उतर आए हैं। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों ही जनसुराज से अपनी सियासी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner