पंचायत सरकार भवनों के निर्माण समेत कई योजनाओं के काम में तेजी लाने का निर्देश, अधिकारियों को एप देने से बढ़ी मुश्किलें
पंचायती राज विभाग ने पंचायत सरकार भवनों का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है जिसके तहत निरीक्षण के दौरान मोबाइल ऐप पर डेटा अपलोड करना अनिवार्य है। सचिव मनोज कुमार ने समीक्षा बैठक में बांका जिले के कटोरिया प्रखंड में योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई के आदेश दिए।

राज्य ब्यूरो, पटना। पंचायती राज विभाग ने अधिकारियों को ग्राम पंचायत द्वारा बनाए जा रहे पंचायत सरकार भवनों का निर्माण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही, स्थल निरीक्षण के दौरान पंचायत सरकार भवनों के निर्माण से संबंधित विवरण विभाग द्वारा विकसित पंचायत निरीक्षण मोबाइल ऐप पर अपलोड करना होगा।
इसके अलावा, इसे पंचायत निश्चय सॉफ्ट पोर्टल पर भी अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। सचिव मनोज कुमार ने सोमवार को विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए।
समीक्षा में बांका जिले के कटोरिया प्रखंड में विभागीय योजनाओं की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। ऐसे में मनोज कुमार ने संबंधित प्रखंड के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है।
ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की समीक्षा करते हुए, जिन प्रखंडों में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट का काम पिछड़ रहा है, वहां काम में तेजी लाने की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
15वें वित्त आयोग और छठे राज्य वित्त आयोग से वित्त पोषित योजनाओं की समीक्षा की। 15 लाख से अधिक की योजनाओं को टेंडर के माध्यम से कराने का निर्देश दिया।समीक्षा बैठक में विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।