Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PPU PG Vocational Course Exam Form की डेट जारी, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Sun, 26 May 2024 12:36 PM (IST)

    PPU PG Vocational Exam Form पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने पीजी वोकेशनल सेमेस्टर टू और चतुर्थ में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार 26 से 29 मई तक फॉर्म भरे जाएंगे। जनरल और बीसी टू श्रेणी के विद्यार्थियों को 1520 रुपये देना होगा तो वहीं अन्य आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 940 रुपये देना होगा।

    Hero Image
    PPU PG Vocational Course Exam Form की डेट जारी, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। PPU PG Vocational Exam Form पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने पीजी वोकेशनल सेमेस्टर टू (2023-25) और चतुर्थ (2022-24) में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार के अनुसार 26 से 29 मई तक फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल और बीसी टू श्रेणी के विद्यार्थियों को 1,520 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 940 रुपये शुल्क देना होगा। सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों को जनरल व बीसी टू श्रेणी के विद्यार्थियों को 2,420 व आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 1,840 रुपये जमा करना होगा।

    खुद से भी आवेदन कर सकते आवेदन

    विद्यार्थी खुद से भी आवेदन कर सकते हैं, जिनका डेटा नाट फाउंड हो रहा वे परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करेंगे। इसके बाद इसे भरकर अपने विभाग में जाकर वहां से जांच कराएंगे। इसके बाद पीपीयू के काउंटर पर इसे जमा करेंगे।

    विश्वविद्यालय ने कहा कि यूजी रेगुलर व वोकेशनल कोर्स पार्ट वन (बैक व प्रमोटेड) के साथ 2023-26 के विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर पाएं हैं वे अपना आवेदन पीपीयू के काउंटर नंबर एक पर आ कर जमा करेंगे।

    स्नातक में नामांकन के लिए अब आवेदन चार तक 

    पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने एक जून को पटना और नालंदा में लोकसभा चुनाव होने के कारण चार वर्षीय स्नातक (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। घोषित नए तिथि के अनुसार, विद्यार्थी चार जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित थी।

    ये भी पढ़ें-

    KK Pathak के ऑर्डर को भी दिखाया ठेंगा! सख्त निर्देश के बाद शिक्षक नहीं आ रहे बाज, लगातार कर रहे ये काम

    Bihar Bijli News: बिजली विभाग का एक और एक्शन, पहले FIR फिर ठोक दिया जुर्माना; ये है आरोप