Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नहीं...' भोजपुरी गायक पवन सिंह का गाना हुआ वायरल, Youtube पर अब तक इतने मिले व्यूज

    पवन सिंह ब्लॉकबस्टर सॉन्ग तुझे ना देखूं तो चैन हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। इस गाने में पवन सिंह और आकांक्षा पुरी बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने में उनके सीन को देखकर फैंस काफी खुश हैं। यह गाना लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

    By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 24 Oct 2023 02:48 PM (IST)
    Hero Image
    तुझे ना देखूं तो चैन गाने को मिले अब तक इतने व्यूज

    डिजिटल डेस्क, पटना। एक तरफ पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ तलाक को लेकर लगातार कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ वह फेमस ऐक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में पवन सिंह का गाना 'तुझे ना देखूं तो चैन' यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जो अब पूरी तरह से वायरल हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाने में पवन सिंह काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए। यह गाना आजकल लोगों को काफी पसंद आ रहा है। उनके फैंस इस गाने को लेकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    दरअसल, इस गाने का एक सीन भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पवन सिंह अपनी को- ऐक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

    27 सितंबर को कोर्ट पहुंचे थे पवन सिंह

    जहां एक तरफ उनके फैंस इस सीन की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इस सीन को देखकर उनके तलाक पर भी सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, पवन सिंह अपनी तलाक को लेकर 27 सितंबर को भी आरा के फैमिली कोर्ट में पहुंचे थे। इसके ठीक दो बाद यानी कि 29 सितंबर को उनका गाना 'तुझे ना देखू तो चैन' यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Tips Bhojpuri (@tips.bhojpuri)

    अब तक गाने को मिले इतने व्यूज

    अब तक इस गाने का व्यूज 17 मिलियन के आंकड़े को पार कर चुका है। इस गाने को 'टिप्स भोजपुरी' नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को पवन सिंग के अलावा कल्पना पटवारी ने भी अपनी आवाज दी है।

    इसके अलावा, अगर पवन सिंह की फिल्म की बात करें तो हाल ही में 'हर हर गंगे' सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। लोग इस मूवी को काफी पसंद कर रहे हैं।     

    यह भी पढ़ें- Pawan Singh: पवन सिंह का 'कलकतिया राजा' यूट्यूब पर मचा रहा धूम, रिलीज के चंद घंटे बाद ही मिले लाखों व्यूज

    यह भी पढ़ें- भोजपुरी में हम किसी से कम नहीं! खेसारी ने खरीदी डेढ़ करोड़ की कार तो पवन सिंह भी नहीं रहे पीछे, जानें पूरी बात