Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Caste Census: जाति आधारित गणना का पोर्टल तैयार, राज्य के वित्त मंत्री बोले-70 फीसदी हुआ आरंभिक काम

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Roma Ragini
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 03:51 PM (IST)

    Bihar Caste Census बिहार में जाति गणना के तहत घरों को दिए जाने वाले नंबर के आंकड़े एक्सल सीट में डाले जा रहे हैं। इसको बाद में पोर्टल पर डाल दिया जाएगा। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गणना की प्रगति को संतोषजनक बताया है।

    Hero Image
    बिहार में जाति जनगणना के लिए पोर्टल तैयार

    राज्य ब्यूरो, जागरण पटना। राज्य में जाति आधारित गणना के लिए पोर्टल को तैयार कर लिया गया है। अब 21 तारीख के बाद से जाति आधारित गणना को ले विधिवत जो काम आरंभ होगा, उसके आंकड़े पोर्टल पर डाले जाने आरंभ हो जाएंगे। बिहार में जाति आधारित गणना के लिए डिजिटल काम का जिम्मा दिल्ली की कंपनी ट्राइजिन टेक्नोलॉजी को सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य प्रशासन विभाग नोडल एजेंसी के रूप में जाति आधारित गणना के पूरे काम की मॉनीटरिंग कर रहा है। अभी जाति आधारित गणना के तहत घरों के जो नंबर दिए जाने का काम आरंभ हुआ है, उसके आंकड़े जिलाधिकारी की देखरेख में प्रमंडल स्तर पर एक्सेल सीट में डाले जा रहे हैं। यह काम बहुत हद तक हो चुका है। इसके बाद इन आंकड़ों को इसके लिए बने पोर्टल पर डाल दिया जाएगा।

    घर-घर जाकर डाटा एकत्रित करने वाले लोगों को एप के माध्यम से इलाके के कोड के हिसाब यह जानने में सुविधा होगी कि कौन से इलाके के किस घर के नंबर की उन्हें गिनती करनी है। इसका एक्सेस मॉनीटरिंग कर रहे अधिकारियों को भी उपलब्ध होगा। वे आसानी से यह देख सकेंगे कि किस इलाके में कितना काम हुआ। हर रोज जाति आधारित गणना में क्या काम हुआ, यह आसानी से जान पाना संभव हो सकेगा। मुख्यालय के अतिरिक्त जिला स्तर पर बने सर्वर में भी इसे रखा जा सकेगा।

    27 देशों में है ट्राइजेन कंपनी का विस्तार

    दिल्ली की ट्राइजेन को जाति आधारित गणना का जिम्मा मिला है। इस कंपनी का विस्तार 27 देशों में है। इस बिग डाटा एनालिसिस में विशेषज्ञता हासिल है। कई जगहों पर यह एजेंसी स्मार्ट सिटी के लिए भी काम कर रही है।

    वित्त मंत्री ने कहा-संतोषजनक है जाति गणना का काम

    सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जाति आधारित गणना का आरंभिक काम 70 प्रतिशत तक हो चुका है। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी जाति आधारित गणना से जुड़े काम का आरंभ से ही समन्वय कर रहे हैं। इस काम की प्रगति के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि काम पूरी तरह से संतोषजनक है।