PM मोदी के दौरे से सियासत तेज, वीआईपी ने कहा- निषादों को आरक्षण कब?चेतावनी- इस बार एनडीए को सत्ता से हटाएंगे
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले निषाद समुदाय के लिए आरक्षण की मांग की है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पीएम मोदी से पूछा कि बिहार के निषादों का क्या गुनाह है कि उन्हें आरक्षण नहीं मिल रहा? इस बार एनडीए सरकार को हटाकर अपनी ताकत दिखाएगा।

डिजिटल डेस्क, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले निषाद समुदाय के लिए आरक्षण की मांग उठाई है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा, "प्रधानमंत्री जी, बिहार के निषादों का क्या गुनाह है जो आप उन्हें आरक्षण नहीं दे रहे हैं?"
निषाद आरक्षण पर वीआईपी का आक्रामक रुख
देव ज्योति ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि निषादों को आरक्षण कब तक देंगे? उन्होंने कहा कि आखिर बिहार के निषादों का क्या गुनाह है कि अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण मिलता है, लेकिन बिहार में वे संघर्ष कर रहे हैं। वीआईपी ने भाजपा और एनडीए को चेतावनी दी कि इस चुनाव में निषाद समुदाय इस सौतेलेपन का जवाब जरूर चुकता करेंगे। देव ज्योति ने कहा कि निषाद अब केवल वोट देने वाले नहीं, सत्ता में भागीदारी निभाने वाले भी बनेंगे। वीआईपी ने संकल्प लिया कि इस बार एनडीए सरकार को हटाकर निषाद समुदाय अपनी ताकत दिखाएगा।
वीआईपी की लंबे समय से मांगविकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) निषाद समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। वीआईपी का कहना है कि निषाद समुदाय के साथ न्याय होना चाहिए और उन्हें उनका हक मिलना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।