Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहर्रम पर पटना के 550 स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस, अनुमति के बिना नहीं निकाल सकेंगे जुलूस

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:45 PM (IST)

    पटना में मुहर्रम पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 550 स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी संबंधित के साथ सार्थक संवाद कायम रखेंगे। डीएम ने आदेश दिया है कि बिना अनुज्ञप्ति के कोई जुलूस नहीं निकाले जाएंगे।

    Hero Image
    मुहर्रम पर में तैनात रहेंगे पुलिस जवान। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। मुहर्रम छह जुलाई को मनाया जाएगा। इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 550 स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने स्तर पर संवेदनशील जगहों पर अपने स्तर से दंडधिकारियों की तैनाती करेंगे। थानाध्यक्षों को मुहर्रम समिति से लगातार संपर्क में रहने की जिम्मेदारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी संबंधित के साथ सार्थक संवाद कायम रखेंगे। बिना अनुज्ञप्ति के कोई जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग से निकालने की अनुमति होगी।

    जुलूस की की निगरानी ड्रोन, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की जाएगी। यह निर्देश जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने सोमवार को मुहर्रम पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित बैठक दिया है।

    जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। इंटरनेट मीडिया मानिटरिंग सेल क्रियाशील रहेगा। अफवाहों का त्वरित खंडन करेंगे। दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं ड्यूटी पर तैनात अन्य पदाधिकारियों तथा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

    आवश्यकता पड़ने पर डायल 112 का प्रभावी इस्तेमाल करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, सिविल सर्जन, जीएम पेसू, जिला अग्निशाम पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारियों एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को तैयारियों की समीक्षा की गई।

    सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पर्व के दौरान 24 घंटे गश्ती सुनिश्चित करें। नगर निकाय, पेसू, स्वास्थ्य, अग्निशाम, यातायात के पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करेंगे।