Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटनाः तेजस्वी, मीसा व कांग्रेस अध्यक्ष सहित पांच के खिलाफ केस करने वाले अधिवक्ता को पुलिस ने भेजा नोटिस

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 03 Oct 2021 10:40 PM (IST)

    अधिवक्ता संजीव सिंह को कोतवाली पुलिस ने नोटिस भेजा है। अधिवक्ता ने पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सांसद ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजद विधायक तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती और लालू प्रसाद यादव। जागरण आर्काइव।

    जागरण संवाददाता, पटना: अधिवक्ता संजीव सिंह को कोतवाली पुलिस ने नोटिस भेजा है। मामला पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने के का है। इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती, शुभानंद मुकेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रवक्ता राजेश राठौर के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया गया था। कोतवाली इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि संजीव को नोटिस भेजा गया है ताकि उनसे कुछ अहम जानकारी मिल सके। वे नहीं आते हैं तो दूसरी बार नोटिस भेजा जा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस यह पता करेगी कि पांच करोड़ कब दिए गए थे?

    उनके आने के बाद पुलिस यह पता करेगी कि पांच करोड़ कब दिए गए थे? रुपये देने के दौरान उनके साथ और कौन मौजूद था? रुपये नकद दिए गए थे या आनलाइन सहित अन्य कई बिंदुओं पर जानकारी जुटाई जाएगी। 22 सितंबर को कोर्ट के आदेश के बाद तेजस्वी, मीसा, शुभानंद मुकेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रवक्ता राजेश राठौर पर केस दर्ज हुआ था।

    18 अगस्त को दायर किया था परिवाद

    बता दें कि कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पटना के सीजेएम की अदालत में 18 अगस्त को  परिवाद पत्र दायर किया था। आरोप लगाया गया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये मांगे गए थे। इस मामले को लेकर पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के माध्यम से भेजे गए परिवाद पत्र को ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश अदालत ने कोतवाली थानाध्यक्ष को दिया था। संजीव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में राजद का टिकट देने की बात कहकर मुझसे पांच करोड़ रुपये लिए गए। बाद में टिकट भी नहीं दिया गया। फिर कहा गया कि विधानसभा का टिकट देंगे। टिकट नहीं मिलने पर जब वादी ने तेजस्वी यादव से संपर्क किया तो जान से मारने की धमकी दी गई।