Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandan Mishra murder case: एक और शूटर की तलाश में यूपी और झारखंड में दबिश, अस्पताल में घुसकर की थी हत्या

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद पुलिस एक और शूटर सुभाष की तलाश कर रही है। मुख्य शूटर तौसीफ रजा समेत कई शूटर और हथियार सप्लायर राजेश पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस टीम झारखंड और उत्तर प्रदेश में सुभाष की तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    एक और शूटर की तलाश में यूपी और झारखंड में दबिश

    जागरण संवाददाता, पटना। पारस एचएमआरआइ अस्पताल के निजी वार्ड में सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस को एक और शूटर की तलाश है।

    फरार शूटर सुभाष की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस की विशेष टीम झारखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग ठिकानों पर तीन दिनों से दबिश दे रही है।

    सूत्रों की मानें तो पुलिस को अभी तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। वारदात के बाद सबसे पहले मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह की पहचान की गई है।

    उसे हर्ष, भीम और निशु खान के साथ कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य शूटरों की पहचान हुई थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में बादशाह के साथ दिखे शूटर बलवंत सिंह और रविरंजन को सहयोगी अभिषेक के साथ एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुठभेड़ में बलवंत और रविरंजन के पैर में गोली लगी थी। फिर एक और शूटर रूद्रा उर्फ धन्नु और हथियार सप्लायर राजेश को गुजरात व हरियाणा से दबोचा गया था।

    पूछताछ में पता चला था कि पांचों शूटरों को राजेश ने ही हथियार मुहैया कराया था। जांच में यह भी सामने आया कि घटना के छह दिन पूर्व ही राजेश हथियार लेकर पटना पहुंच गया था और रूपसपुर में अपने दोस्त के कमरे में ठहरा था।

    बीते 17 जुलाई की सुबह पारस एचएमआरआई अस्पताल के निजी वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता कैदी चंदन को बेड पर ही गोलियों से भून डाला गया। इस वारदात को पांच शूटरों ने अंजाम दिया था और सभी के हाथ में पिस्टल थी।