जागरण संवाददाता, पटना। पारस एचएमआरआइ अस्पताल के निजी वार्ड में सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस को एक और शूटर की तलाश है।
फरार शूटर सुभाष की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस की विशेष टीम झारखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग ठिकानों पर तीन दिनों से दबिश दे रही है।
सूत्रों की मानें तो पुलिस को अभी तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। वारदात के बाद सबसे पहले मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह की पहचान की गई है।
उसे हर्ष, भीम और निशु खान के साथ कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य शूटरों की पहचान हुई थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में बादशाह के साथ दिखे शूटर बलवंत सिंह और रविरंजन को सहयोगी अभिषेक के साथ एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
इस मुठभेड़ में बलवंत और रविरंजन के पैर में गोली लगी थी। फिर एक और शूटर रूद्रा उर्फ धन्नु और हथियार सप्लायर राजेश को गुजरात व हरियाणा से दबोचा गया था।
पूछताछ में पता चला था कि पांचों शूटरों को राजेश ने ही हथियार मुहैया कराया था। जांच में यह भी सामने आया कि घटना के छह दिन पूर्व ही राजेश हथियार लेकर पटना पहुंच गया था और रूपसपुर में अपने दोस्त के कमरे में ठहरा था।
बीते 17 जुलाई की सुबह पारस एचएमआरआई अस्पताल के निजी वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता कैदी चंदन को बेड पर ही गोलियों से भून डाला गया। इस वारदात को पांच शूटरों ने अंजाम दिया था और सभी के हाथ में पिस्टल थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।