Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सख्त निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय ने बनाए पांच सेल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:01 PM (IST)

    बिहार में चुनाव के दौरान निगरानी के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने चार विशेष सेल बनाए हैं। ये सेल मादक पदार्थों की तस्करी साइबर अपराध इंटरनेट मीडिया पर निगरानी और फर्जी मुद्रा के अवैध लेनदेन पर नजर रखेंगे। पुलिस मुख्यालय इन सेलों के कामकाज की निगरानी करेगा और केंद्रीय एजेंसियों से भी सहयोग लिया जाएगा। चुनाव में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

    Hero Image
    बिहार विधानसभा चुनाव में सख्त निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय ने बनाए पांच सेल

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव के दौरान मॉनिटरिंग एवं कार्रवाई के लिए चार विशेष सेल का गठन किया गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के इनका गठन किया गया है।

    ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि मादक पदार्थ (नारकोटिक्स) तस्करी की रोकथाम, साइबर अपराध, इंटरनेट मीडिया पर निगरानी और फर्जी मुद्रा और कैश के अवैध लेनदेन पर निगरानी रखने के लिए अलग-अलग सेल बनाए गए हैं।

    इसको लेकर हाल ही में केंद्र और राज्य सरकार की विशेष एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हुई थी। इसमें इनकी रोकथाम से संबंधित गहन चर्चा की गई थी और गठित सभी विशिष्ट सेलों का गठन किया गया।

    इन चार सेल में अलग-अलग स्तर के पदाधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है। इन सभी सेल के कामकाज की सतत मॉनिटरिंग ईओयू के माध्यम से पुलिस मुख्यालय करेगा।

    इन विशिष्ट सेल के स्तर पर सभी थानों से समन्वय स्थापित कर रोजाना के कामकाज की पड़ताल की जाएगी और इनके स्तर से किए गए कार्यों की निगरानी की जाएगी। यह सेल आयकर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो, सशस्त्र सीमा बल जैसी केंद्रीय एजेंसियों से भी समन्वय कर सहयोग लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है। चुनाव के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध राशि एक-जगह से दूसरी जगह भेजे जाने की आशंका होती है।

    इसके अलावा फेसबुक, एक्स, यूट्यूब जैसे इंटरनेट मीडिया पर भी भड़काऊ या भ्रामक पोस्ट किए जाते हैं। यह सेल इन सारी गतिविधियों पर नजर रखेगा और आवश्यक कार्रवाई करेगा।