पटना में पुलिस मुठभेड़: कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा घायल, हथियार छीनकर भागने की कोशिश
पुलिस को गुमराह करता रहा और बार-बार ठिकाना बदलवाता रहा। इसी दौरान उसने अचानक एक पुलिसकर्मी से हथियार छीनने का प्रयास किया और मौके से भागने की कोशिश क ...और पढ़ें

जागरण संवाददात, पटना। जहानाबाद से गिरफ्तार कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा की निशानदेही पर पुलिस फुलवारीशरीफ में छापेमारी कर रही थी। इसी बीच वह पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। पुलिस उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। घटना देर रात फुलवारीशरीफ के कुरकुरी गांव की है। घायल रोशन को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। रौशन डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। इसमें हत्या के मामले भी शामिल हैं। उसे चार अगस्त की रात जहानाबाद से दबोचा गया। उसे पूछताछ के लिए पटना लाया गया, जहां उसने कई अपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन
रौशन की निशानदेही पर फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गईं। इसके अलावा उसने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कराया, जहां से अवैध हथियार निर्माण की सामग्री और अर्धनिर्मित हथियार जब्त किए गए। पुलिस को उसके एक साथी की जानकारी मिली, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की योजना बनाई गई। इसी दौरान फुलवारीशरीफ के कुरकुरी गांव के पास रौशन ने लघुशंका के बहाने पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे रौशन के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया।
पटना के बस मालिक की हत्या में था संलिप्त
रौशन शर्मा अंतर्राज्यीय अपराधी है और बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वह 2004 से सक्रिय है और पटना में बस स्टैंड फायरिंग व कृपाशंकर हत्याकांड जैसे चर्चित मामलों में वांछित रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।