औरंगाबाद में ओवरलोड के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, कोयला लदे 17 ट्रक जब्त, कारोबारियों में हड़कंप
औरंगाबाद जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला लदे 17 ट्रकों को जब्त किया। बारुण थाना पुलिस ने 15 और रिसियप थाना पुलिस ने दो ट्रकों को पकड़ा है। ट्रकों पर लदे कोयले के कागजातों और ओवरलोडिंग की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से कोयला इंट्री गिरोह में हड़कंप मच गया है।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। जिले में शुक्रवार की रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला लदे 17 ट्रकों को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार बारुण थाना पुलिस ने 15 और रिसियप थाना पुलिस ने दो ट्रकों को पकड़ा है। पकड़े गए वाहनों की सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी को दी गई, जिसके बाद परिवहन विभाग और वाणिज्यकर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल ट्रकों पर लदे कोयले के कागजातों और ओवरलोडिंग की जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि जांच के क्रम में जो भी अनियमितताएं पाई जाएंगी, उसके अनुसार संबंधित वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं, इस कार्रवाई से हरिहरगंज (झारखंड) -औरंगाबाद एनएच 139 और जीटी रोड पर सक्रिय कोयला इंट्री गिरोह में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि झारखंड से आने वाले कोयला लदे ट्रकों को पास कराने में यही गिरोह सक्रिय भूमिका निभाता है। इनके द्वारा ट्रकों को पास कराया जाता है।
ट्रकों पर लदे कोयला बिना वैध कागजात या फर्जी कागजात के होते हैं। इतना ही नहीं, अधिकांश ट्रकों पर ओवरलोडिंग होती है, जिससे न केवल कानून का उल्लंघन होता है बल्कि सरकार को भारी राजस्व का नुकसान होता है। उल्लेखनीय है कि दैनिक जागरण ने 17 सितंबर को “ओवरलोड कोयला लदे ट्रकों को पास करा रहे इंट्री गिरोह, कार्रवाई नहीं” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर को पुलिस मुख्यालय तक गंभीरता से लिया गया था। उसके बाद से ही जिले की पुलिस सक्रिय हुए और शुक्रवार की रात यह बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी।
पुलिस सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।