फ्लैट का दरवाजा खोला तो शर्म से झुक गईं पुलिस वालों की आंखें
पटना के पटेल नगर स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में तीन पुरूषों के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
पटना [जेएनएन]। पटना पुलिस ने शास्त्रीनगर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट के धंधे का पर्दाफाश किया है। इस दौरान सेक्स रैकेट के धंधे में संलिप्त 3 पुरुष और 2 महिला को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने छापेमारी कर पूर्वी पटेल नगर रोड नंबर आठ स्थित सूरज मेंशन अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 102 से दो युवतियों को मुक्त कराने के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि मुख्य सरगना संतोष मौके से भागने में कामयाब रहा।
छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में कंडोम,सिगरेट, चार मोबाइल और एक डायरी बरामद किया गया है।मौके के बरामद डायरी में करीब सौ लड़कियों के मोबाइल नंबर अंकित हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस को दी धमकी
गिरफ्तार लोगों में महनार निवासी 23 वर्षीय प्रतीक कुमार, देवरिया निवासी 27 वर्षीय रवि कुमार और थावे निवासी प्रभात कुमार रंजन उर्फ मुन्ना शामिल हैं। वहीं मुक्त कराई गईं युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। एक युवती चौबीस परगना जिले के सोनारपुर और दूसरी नोदिया जिले के कृष्ण नगर की निवासी है। दोनों की उम्र लगभग 25 वर्ष है।
मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस कप्तान मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली कि पटेल नगर रोड नंबर आठ स्थित सूरज मेंशन अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 102 में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा है। पड़ोस में रहने वाले लोग रोजाना नए-नए लड़के और लड़कियों को वहां आते-जाते देखते हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सत्यापन के बाद महिला पुलिसकर्मियों के साथ टीम ने फ्लैट पर धावा बोल दिया।
यह भी पढ़ें: बिहार में कई जगहों पर अगलगी, कई मवेशियों और बच्चों की झुलसकर मौत
डायरी में मिले सैकड़ों नंबर
तलाशी के क्रम में फ्लैट से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान, सिगरेट आदि बरामद किए। वहीं एक कोने में डायरी पड़ी थी, जिसमें 100 से अधिक लड़कियों के नाम और पते लिखे थे। पूछताछ में उन लड़कियों ने बताया कि संतोष उनसे जबरन देह व्यापार करवाता था। इनमें कई स्कूल और कॉलेज में पढऩे वाली लड़कियों हैं, जो घर की आर्थिक तंगी के कारण जिस्मफरोशी के दलदल में उतरी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।