Bihar Crime: कट्टा-पिस्टल लेकर ठाट-बाठ के साथ स्कॉर्पियो-बाइक से जमीन कब्जाने पहुंचे बदमाश, पुलिस ने 19 को दबोचा
Bihar Crime News नौबतपुर थाना क्षेत्र के अजवां गांव स्थित बीपीएल स्कूल के समीप सोमवार की दोपहर हथियार के साथ 19 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। सभी हथियार का भय दिखाकर जमीन पर अवैध कब्जा करने पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कुछ लोग भाग निकले।

संवाद सूत्र, नौबतपुर (पटना)। नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अजवां गांव स्थित बीपीएल स्कूल के समीप सोमवार की दोपहर हथियार के साथ 19 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
सभी हथियार का भय दिखाकर जमीन पर अवैध कब्जा करने पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कुछ लोग भाग निकले।
ये लोग हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में बिक्रम कुमार ग्राम जमालुद्दीनचक थाना खगौल, विकास कुमार ग्राम कृषि फार्म थाना शाहपुर, विकास कुमार ग्राम जमालुद्दीनचक खगौल, सिकंदर कुमार धर्मपुर थाना फुलवारीशरीफ, अंकित कुमार सदर बाजार थाना दानापुर कैंट, सन्नी कुमार आरा मशीन के पास दानापुर, बबलू कुमार गोरगावा थाना शाहपुर, जयप्रकाश कुमार मुबारकपुर थाना शाहपुर।
पिंटू कुमार नूरपुर चंदमार्ग थाना शाहपुर, पंकज कुमार नूरपुर चांदमारी थाना शाहपुर, अनीश कुमार दानापुर पीपा पुल थाना दानापुर, संतोष कुमार मुबारकपुर थाना शाहपुर, राहुल कुमार मुबारकपुर कृषि फार्म थाना शाहपुर, शशि कुमार ग्राम नेउरी थाना नेउरा, सौरभ कुमार नेउरी थाना नेउरा, राकेश कुमार बाबूचक थाना फुलवारीशरीफ एवं कुणाल महतो ग्राम मुबारकपुर थाना शाहपुर शामिल हैं।
पुलिस ने ये हथियार और चीजें की जब्त
पुलिस ने इन लोगों के पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, 11 कारतूस, एक स्कॉर्पियो, एक बाइक एवं एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल जब्त किए हैं।
थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार लोगो के बारे में सत्यापन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त सभी लोग जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने आये थे। ये किसके इशारे पर आये थे। इसमें एक मुखिया और जमीन कारोबारी का नाम आ रहा है। पुलिस जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।