PMCH में होगी 3 हजार से अधिक डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली, 5 हजार से ज्यादा होंगे बेडों की संख्या
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। पुनर्विकास परियोजना में तीन हजार से ज्यादा डॉक्टर नर्स और स्वास्थ्यकर्मी नियुक्त होंगे जिसके लिए 4315 नए पद बनाए गए हैं। अस्पताल की क्षमता बढ़कर 5462 बेड हो जाएगी। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वपूर्ण परियोजना है जिसे एम्स दिल्ली के मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (पीएमसीएच) को देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत अस्पताल में तीन हजार से अधिक डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी की नियुक्ति की जाएगी।
इसके लिए 4315 नए पदों का सृजन किया गया है। वर्तमान में पीएमसीएच में 1750 बेड और करीब 1554 चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कार्यरत हैं। परियोजना पूरी होने के बाद अस्पताल की क्षमता बढ़कर 5462 बेड हो जाएगी।
सरकार की ओर से पद सृजित कर महालेखाकार के यहां आवश्यक कार्रवाई के पहले ही भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी परियोजना के तहत पीएमसीएच को विकसित किया जा रहा है। इसके पहले फेज का शुभारंभ हो चुका है। यहां नए भवन में इमरजेंसी के चालू होने का इंतजार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पीएमसीएच के पुनर्विकास परियोजना के तहत एम्स नई दिल्ली के मानक के अनुरूप किया गया है। 4315 पदों का सृजन किया गया है। यहां वर्तमान में करीब 15 सौ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी है कार्यरत है। इसमें अधीक्षक वर्तमान की तरह एक ही रहेंगे। जबकि उपाधीक्षक एक अतिरिक्त बढ़कर दो से तीन हो जाएंगे।
आईसीयू व एचडीयू के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी 71 नियुक्त होंगे। यह विभिन्न विभागों के आईसीयू व एचडीयू को संभालेंगे। प्रशासनिक चिकित्सा अधिकारी के चार, वार्ड सिस्टर 152, मेडिकल ऑफिसर 19 से बढ़कर 167, पीआरओ, डाइटिशियन, कार्डियो टेक्नीशियन 22, फार्मासिस्ट 43, एक्स-रे तकनीशियन 43, ओटी सहायक 81, ए ग्रेड नर्स के वर्तमान पद 1258 को बढ़ा कर अब तीन हजार पद सृजित किए गए है।
एमआरआई तकनीशियन, सीटी स्कैन तकनीशियन, डीएसए तकनीशियन, अल्ट्रासाउंड तकनीशियन एवं डीआर सिस्टम तकनीशियन के दो सौ पद सृजित किए गए है। इसके अतिरिक्त डाटा इंट्री आपरेटर के 200, एलडीसी 128, ड्रेसर के 28 की जगह 56 पद सृजित किए गए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।