Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार 29 मई को बिहार आएंगे PM Modi, इन बड़ी योजनाओं की देंगे सौगात

    Updated: Sat, 17 May 2025 01:08 PM (IST)

    बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे। वे पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे और अगले दिन विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी का यह दौरा चुनाव से पहले NDA को मजबूत करने के उद्देश्य से है।

    Hero Image
    29 मई को बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियों के साथ ही राजनीतिक दलों सक्रिता भी बिहार में तेजी से बढ़ रही है। सत्तापक्ष एवं विपक्ष के साथ ही तीसरा कोण बनाने को लेकर कई नए नवेले दल दम ठोक रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का भी चार महीने के अंदर तीसरी बार 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आने का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। मोदी 29 की शाम पटना पहुंचेंगे और लोकनायक जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत रात्रि विश्राम पटना में करेंगे।

    अगले दिन 30 मई को रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले कई योजनाओं का पीएम के हाथों उद्घाटन एवं शिलान्यास प्रस्तावित है।

    प्रधानमंत्री इससे पहले गत वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान पटना में रोड शो के उपरांत राजभवन में रात्रि विश्राम किए थे। मोदी की दो दिवसीय यात्रा की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पुष्टि की है।

    चार महीने में तीसरी बार आएंगे बिहार

    मोदी चार महीने के अंदर तीसरी बार बिहार आएंगे। इससे पहले 24 फरवरी को भागलपुर एवं 24 अप्रैल को मिथिलांचल की यात्रा पर मधुबनी आए थे। भागलपुर की यात्रा दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से देश के किसानों के खाते में भेजी थी।

    साथ कई योजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया था। इसके उपरांत मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को मधुबनी यात्रा के दौरान जीविका दीदियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से की जा रही मदद को विस्तार से गिनाया था।

    साथ ही रेलवे, सड़क एवं बाढ़ प्रबंधन से संबंधित कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया था। अब मोदी विक्रमगंज की सभा राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की कमजोर हो रही जड़ में राजनीतिक खाद-पानी डालेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान शाहाबाद क्षेत्र की पांच सीटों पर राजग की हार हुई थी।