वैभव से बोले पीएम मोदी- तुममें शूरवीरों वाली चमक, घरेलू क्रिकेट में कमाल करने वाले दो खिलाड़ियों का भी लिया नाम
पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। वैभव के साथ उनके पिता और माता भी मौजूद रहीं। पीएम ने वैभव से कहा कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो। बिहार की धरती पर शूरवीर पैदा हुए हैं। तुम्हारे अंदर भी वैसी ही चमक दिखती है।

अक्षय पांडेय, पटना। राजस्थान रायल्स के लिए आइपीएल में ताबड़तोड़ शतक लगाकर चर्चा में आए समस्तीपुर के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की। इस दौरान वैभव ने प्रधानमंत्री का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
बिहार की धरती पर शूरवीर पैदा हुए हैं
पिता संजीव सूर्यवंशी एवं माता आरती सूर्यवंशी के सामने प्रधानमंत्री ने वैभव का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो। बिहार की धरती पर शूरवीर पैदा हुए हैं। तुम्हारे अंदर भी वैसी ही चमक दिखती है। वैभव के साथ मोदी ने समस्तीपुर के बाएं हाथ के स्पिनर 19 वर्षीय सुमन कुमार और मोतिहारी के 25 साल के बल्लेबाज शकीबुल गनी की प्रतिभा की भी सराहना की।
सुमन ने हैटट्रिक समेत 10 विकेट थे लिए
बता दें कि सुमन कुमार ने पिछले वर्ष नवंबर में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में कूच बिहार ट्राफी (अंडर-19) के दौरान एक पारी में हैटट्रिक समेत 10 विकेट लिए थे। गेंदबाज ने 33.5 ओवर में 20 मेडन के साथ 53 रन देकर सभी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था।
शकीबुल ने लगाया था तिहरा शतक
शकीबुल गनी ने रणजी ट्राफी के पदार्पण मैच में मिजोरम के खिलाफ कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर 341 रनों की पारी खेल कीर्तिमान बनाया था। उन्होंने 405 गेंद में दो छक्का और 56 चौका लगाकर तिहरा शतक लगाया था। इस तरह से शकीबुल प्रथम श्रेणी क्रिकेट के पदार्पण मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान की थी सराहना
बिहार की राजधानी पटना में युवाओं के लिए खेल के महाकुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम्स का चार मई को आगाज हुआ था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से वैभव की प्रशंसा की थी। पीएम ने राजस्थान रायल्स टीम के सदस्य व समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी के लिए कहा कि बिहार का बेटे वैभव सूर्यवंशी उदाहरण है।
ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की बड़ी भूमिका
पीएम मोदी ने कहा कि वैभव ने इतनी कम आयु में इतना बड़ा रिकार्ड अपने नाम र लिया। इसमें उनकी मेहनत के साथ ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की बड़ी भूमिका रही। इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लेना जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।