PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बेतिया दौरा फिर टला, 4 फरवरी को होनी थी मेगा रैली; जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेतिया दौरा एक बार फिर टल गया है। मोदी चार फरवरी को बिहार आने वाले थे। बेतिया लोकसभा क्षेत्र में उनकी जनसभा होनी थी। कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से प्रधानमंत्री का चार फरवरी का दौरा आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि अभी नई तिथि अभी नहीं बताई गई है।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेतिया दौरा एक बार फिर टल गया है। मोदी चार फरवरी को बिहार आने वाले थे। बेतिया लोकसभा क्षेत्र में उनकी जनसभा होनी थी। कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से प्रधानमंत्री का चार फरवरी का दौरा आगे बढ़ा दिया गया है।
हालांकि, अभी नई तिथि अभी नहीं बताई गई है। बताया जाता है कि अगले दो-तीन दिनों में नई तारीख घोषणा होगी। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने इसकी पुष्टि की है। पीएम के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की बात कही जा रही है।
चौथी बार कार्यक्रम में हुआ बदलाव
बता दें कि यह चौथा मौका है जब पीएम के कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है। सबसे पहले पीएम की 13 जनवरी को यहां आने की खबर थी, इसके बाद 27 जनवरी को आगमन की बात कही जा रही थी। अंत में 4 फरवरी को कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गईंं, लेकिन फिर से उनका दौरा टल गया।
इसी तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड के धनबाद भी आने वाले थे, जो कार्यक्रम रद्द हाे गया। वहां के विधायक राज सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। प्रशासन की देखरेख में कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां तेजी से चल रही थीं। बरवाअड्डा में तो पीएम की सभा को लेकर टेंट-पंडाल भी लगने लगे थे।
यह भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।