Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी 15 सितंबर को आएंगे पूर्णिया, एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:03 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजग का तीसरे चरण का सम्मेलन 3 7 और 8 सितंबर को 42 विधानसभा क्षेत्रों में होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि 14 टीमें गठित की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आएंगे और पूर्णिया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।

    Hero Image
    पीएम मोदी 15 सितंबर को आएंगे पूर्णिया, एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तीसरे चरण में तीन, सात एवं आठ सितंबर को राजग का 42 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होगा। इसके लिए 14 टीमें गठित की गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जायसवाल ने बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्णिया आएंगे। मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण। इसके साथ ही सीमांचल को हजारों करोड़ रुपये का उपहार देंगे।

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा कहा कि पहले दो चरण के सम्मेलन में राजग कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। अब का सम्मेलन तीन सितंबर से शुरू होगा।

    उन्होंने यह भी बताया कि प्रति विधानसभा स्तर पर आयोजित सम्मेलन में राजग के घटक पांच दलों के छह से सात हजार कार्यकर्ताओं की सहभागिता देखने को मिल रही हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वह भ्रम फैला रहे हैं। पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार पर विकास को लेकर लोग विश्वास रखते हैं।

    लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल आयोजन की बात की। उन्होंने कहा कि जमीन पर विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि विपक्ष आज विकास की चर्चा नहीं कर रहा है। आने वाले चुनाव में 225 सीट के लक्ष्य से भी आगे जाएंगे।

    हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महासचिव राकेश रंजन ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण की आज घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष बिना इंजन की गाड़ी हो चुकी है जबकि एनडीए में डबल इंजन हैं। सभी लोग एनडीए के साथ हैं।

    कहां-कहां होगा सम्मेलन?

    तीसरे चरण में तीन सितंबर, सात सितंबर एवं आठ सितंबर को 14 टीम के सदस्य 42 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। इसके तहत तीन सितंबर को वैशाली, राजगीर, सकरा, खगड़िया, बरबीघा, केसरिया, सुरसंड, छातापुर, रीगा, गयाजी टाउन, बछवाड़ा, काराकाट, अगिआंव एवं बेनीपट्टी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

    वहीं, सात सितंबर को एकमा, कचायकोट, महनार, फुलपरास, नवीनगर, कसबा, अलौली, केवटी, बड़हरा, कुटुंबा, बेगूसराय, बाराचट्टी, शाहपुर तथा जोकीहाट में जबकि आठ सितंबर को मीनापुर, मोकामा, बेलसंड, बहादुरपुर, शेटघाटी, मनिहारी, हसनपुर, सहरसा, लालगंज, मखदुमपुर, पीरपैंती, रजौली, मनेर तथा कटिहार में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।