बिहार को पीएम मोदी देंगे करोड़ों की सौगात, 2 सितंबर को कई योजनाओं का करेंगे वर्चुअली शिलान्यास और उद्घाटन
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 2 सितंबर को बिहार में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसमें रेल सड़क और आधारभूत संरचना परियोजनाएं शामिल हैं। एनडीए सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को मंजूरी दी है जिसके तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी। पहली किस्त में 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो सितंबर को बिहार में केंद्र प्रयोजित करोड़ों की लागत के कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन ऑनलाइन करेंगे।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता के उपरांत यह जानकारी दी। सम्राट ने पांच देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास पर पत्रकारों से बताया कि मोदी कई रेल, सड़क और आधारभूत संरचना परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी इस दिन ऑनलाइन संबोधन भी देंगे। इससे पहले सम्राट ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताया है।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को मंजूरी
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार महिलाओं के रोजगार और स्वावलंबन को नई दिशा देने जा रही है। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को एनडीए सरकार ने मंजूरी दी है।
इस योजना के तहत सितंबर से आवेदन लिए जाएंगे और पहली किस्त के रूप में महिलाओं के बैंक खाते में सीधे 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके बाद सरकार स्वरोजगार शुरू करने वाली महिलाओं को दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी।
चौधरी ने कहा कि यह कदम साबित करता है कि बिहार सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं रोजगार को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बिहार की माताओं-बहनों को समर्पित है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।