Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल होगी दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन, NH-319 बनेगा फोरलेन; PM मोदी बिहार में लॉन्च करेंगे कई प्रोजेक्ट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 01:55 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी में 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। मोदी दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण और कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

    Hero Image
    मोतिहारी से प्रधानमंत्री बिहार को समर्पित करेंगे 7217 करोड़ की योजनाएं (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी में बिहार की जनता को 7217 करोड़ की राशि से विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यस एवं लोकार्पण करेंगे। 11 वर्षों में मोदी 53वीं बार बिहार की यात्रा कर राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

    'मोदी के मन में बसता है बिहार'

    चौधरी बोले, मोदी के मन में बिहार बसता है और राज्य की जनता उनके प्रेम के लिए आभारी हैं। प्रधानमंत्री की यात्राओं से बिहार जैसे पिछडे़ राज्य के तेज ढांचागत विकास को लगातार ऊर्जा मिली है।

    उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दरभंगा-नरकटियागंज के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण की आधारशिला रखेंगे।

    साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी एनएच-319 के परैया (बोधगया) से मोहनिया (कैमूर) खंड को चार लेन, एनएच 3330 पर सरवन-चकाई के पक्के शोल्डर सहित दो लेन का सुधार, कुल लंबाई 15.972 किमी, कटिहार जिले में एनएच-81 के पक्के कंधे के साथ दो लेन का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण अन्य परियोजनाएं का भी उद्घाटन करेंगे।

    प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, होटलो में भी जांच

    प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, होटलों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ हवाई मार्ग से भी निगरानी की जा रही है। बुधवार को एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर लगातार चक्कर लगाता रहा।

    बता दें कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोतिहारी के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड व दो किलोमीटर तक सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। एसपीजी के अधिकारी लगातार गश्त लगा रहे हैं।

    वहीं, बम निरोधक व स्वान दस्ता की टीम भी लगातार भ्रमणशील है। भारत-नेपाल सीमा पर भी अर्द्वसैनिक बल स्थानीय पुलिस व एसएसबी के साथ सुरक्षा में लगे हैं। हर आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

    एसपीजी के एडीजी विकास क्षत्री व आईजी लव कुमार भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। वहीं, आइपीएस अधिकारी भी पहुंच गए हैं व सभी को अपने-अपने स्थल पर रहने की हिदायत दी गई है। पूरे जिले में होटलों, लाज, छात्रावास में भी जांच की जा रही है।