Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकाशोत्सव के उद्घाटन में पटना आएंगे PM मोदी, नहीं जाएंगे पटना स‍ाहिब

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 03:21 PM (IST)

    गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव के उद्घाटन में पीएम नरेंद्र मोदी पटना आएंगे। वे उद्घाटन के बाद वापस लौट जाएंगे। पीएम पटना के तख्त हरिमंदिर साहब (पटना स‍ाहिब) नहीं जाएंगे।

    पटना [जेएनएन]। राजधानी पटना में आयोजित गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य समारोह 5 जनवरी, 2017 को होगा। गुरुवार के दिन प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे आने के बाद ढाई घंटे तक पटना में रहेंगे और अपराह्न 2.30 बजे के करीब वे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। हालांकि, वे पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब नहीं जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के लिए पटना तैयार है। प्रभातफेरी तो शनिवार 24 दिसंबर से ही शुरू हो गई है, लेकिन भव्य समारोह की शुरुआत एक जनवरी से होगी। पांच जनवरी को मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा।

    सावधान! प्रकाशपर्व के दौरान हो सकता आतंकी हमला, अलर्ट पर SWAT

    पांच जनवरी को दोपहर 12 बजे के करीब प्रधानमंत्री विशेष विमान से पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग से गांधी मैदान में समारोह स्थल तक जाएंगे। गांधी मैदान में बन रहे गुरुग्रंथ साहिब के दरबार में मत्था टेककर प्रधानमंत्री गुरु साहिब की कृपा के लिए अरदास करेंगे। तख्तश्री पटना साहिब और प्रकाशोत्सव की प्रबंधक समिति द्वारा उन्हें सिरोपा भेंट किया जाएगा। गांधी मैदान में ही प्रधानमंत्री प्रसाद ग्रहण करेंगे।

    प्रधानमंत्री गांधी मैदान से ही लौट जाएंगे। वे गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली पटना साहिब तथा वहां के एतिहासिक गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर साहिब नहीं जाएंगे।

    प्रकाश पर्व की तैयारियों का नीतीश ने लिया जायजा, हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका

    आएंगे ये राजनेता, ड्रीम गर्ल व जय-वीरू का भी इंतजार

    प्रकाश पर्व के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सहित जय व वीरू (अमिताभ बच्चन व धर्मेंद्र) भी आ रहे हैं।