Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: PM Modi का बिहार में मास्टर स्ट्रोक, चुनाव से पहले देंगे होली का 'स्पेशल गिफ्ट'

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 08:52 PM (IST)

    पीएम मोदी 20 महीने के बाद एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। हालांकि भाजपा का दावा है कि दो मार्च को मोदी बिहार दौरे पर सिर्फ सभा करने नहीं आ रहे है सभा से पहले वो बेगूसराय से 1.64 लाख करोड़ रुपये से अधिक के राष्ट्रव्यापी प्रोजेक्ट लांच करेंगे। इसमें से 29000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट बिहार के लिए हैं।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: PM Modi का बिहार में मास्टर स्ट्रोक। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 20 महीने बाद शनिवार की बिहार यात्रा को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने प्रसन्नता प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि 12 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री मोदी बिहार दौरे पर आए थे उस समय बिहार में राजग की सरकार थी। लगभग 20 महीने के बाद फिर से प्रधानमंत्री आ रहे हैं। अब फिर बिहार में राजग की सरकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दो मार्च को मोदी बिहार दौरे पर सिर्फ सभा करने नहीं आ रहे है सभा से पहले वो बेगूसराय से 1.64 लाख करोड़ रुपये से अधिक के राष्ट्रव्यापी प्रोजेक्ट लांच करेंगे।

    बिहार को 29000 करोड़ का तोहफा

    इस राष्ट्रव्यापी प्रोजेक्ट में से 29000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट बिहार के लिए हैं। बिहार से लांच होने वाले प्रोजेक्ट तेल एवं गैस फर्टिलाइजर के अलावा रेलवे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित है।

    इन प्रोजेक्ट में से 39 प्रोजेक्ट तेल-गैस क्षेत्र से जुड़े हैं। 10 प्रोजेक्ट रेलवे के हैं और इस दौरान छह नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। नए सिरे से स्थापित बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा।

    रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

    यह प्लाट न केवल यूरिया के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। इस प्लांट की क्षमता 12.5 एमटीपीए यूरिया प्रोड्यूस करने की होगी। आयुष्मान भारत की योजना लांच करेंगे। अब जिनके पास राशन कार्ड है यानी जिन्हें अभी अनाज फ्री में मिल रहा है, उन्हें अब निशुल्क में इलाज मिलेगा।

    तेजस्वी की विश्वास यात्रा पर कसा तंज

    शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव बेवजह बिहार की सड़कों पर घूम रहे हैं वो चाहते हैं कि उनसे लोग सहानुभूति जताए लेकिन, सबने इनके और इनके परिवार की आचरण को देख लिया है और समझ लिया है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Parcel Booking: अब घर बैठे भेज सकेंगे पार्सल, नहीं काटने होंगे पोस्ट ऑफिस के चक्कर; जानें क्या है डाक विभाग की योजना

    बिहार में बालू के अवैध परिचालन से कंगाल हो रहे ट्रांसपोर्टर, विजय सिन्हा को पत्र लिखकर लगाई मदद की गुहार