Bihar News: पटना के लोगों को स्टेशन में मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, पढ़ें क्या-क्या दिखेगा बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के हार्डिंग पार्क में नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया। इस परियोजना के पहले चरण में पांच प्लेटफार्म और पांच लाइनें बनेंगी जिस पर 95 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी और वे सबवे के माध्यम से मल्टी मॉडल हब तक पहुंच सकेंगे। टर्मिनल के विकास से पटना जंक्शन पर ट्रेनों की परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी के हार्डिंग पार्क में नए टर्मिनल भवन बनाने के लिए शुक्रवार को शिलान्यास कर दिया। पीएम मोदी ने ऑनलाइन हार्डिंग पार्क में नये टर्मिनल का शिलान्यास किया। शिलान्यास के साथ ही यहां पर निर्माण कार्य शुरू हो गया।
दो फेज में पूरा होगा काम
हार्डिंग पार्क में नये टर्मिनल का काम दो फेज में करने की योजना बनाई गई है। प्रथम फेज में पांच प्लेटफार्म एवं पांच लाइन बनाने की योजना है। इस योजना पर 95 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। इससे ट्रेनों के परिचालन में काफी सुधार होगा।
मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा
यहां के प्लेटफार्म पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इससे राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हार्डिंग पार्क में बनने वाले प्लेटफार्म पर यात्री उतरने के बाद सीधे सबवे के माध्यम से मल्टी मॉडल हब तक पहुंच जाएंगे।
गाड़ियों के परिचालन क्षमता में होगी वृद्धि
हार्डिंग पार्क में टर्मिनल के विकास के बाद पटना जंक्शन पर मेल, एक्सप्रेस गाडियों के परिचालन क्षमता में वृद्धि हो जाएगी। यहां पर बनने वाले सभी प्लेटफार्म की क्नेक्टिविटी अंडरग्राउंड होगी। टर्मिनल को बाद में मेट्रों से भी जोड़ दिया जाएगा।
अगले साल दिसंबर में तैयार हो जाएगा
फेज वन हार्डिंग पार्क में बनने वाले टर्मिनल का निर्माण दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सबसे पहले चारदीवारी बनाने का काम किया जाएगा। इसके बाद टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।