ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर PM मोदी बोले, 'प्राण जाए पर वचन न जाए... अपना वादा पूरा करके बिहार आया हूं'
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार दौरे के दूसरे दिन रोहतास के बिक्रमगंज पहुंचे। यहां उन्होंने 48500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया पीएम मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ खुली गाड़ी में मंच पर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। किसान सुमित्रा देवी ने उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया।

जागरण संवाददाता, पटना। पीएम मोदी के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी ने रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को करोड़ों की सौगात दी। PM खुली गाड़ी से CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM सम्राट चौधरी के साथ मंच पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने पीएम पर पुष्प वर्षा की। मंच पर पीएम मोदी को किसान सुमित्रा देवी ने शॉल देकर सम्मानित किया।
सीएम नीतीश कुमार ने किया सभा को सबोधित
बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए 48,500 करोड़ की योजनाओं का आज पीएम मोदी उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं।
इसके लिए हम बधाई देते हैं। 2005 के पहले जिसकी सरकार थी उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। हम लोगों ने महिलाओं के लिए काम किया है, इस कारण सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हैं।
जनवरी फरवरी में हमलोगों ने बिहार के सभी जिले का दौरा किया, जो कमी रह गई थी उसे 50 हजार करोड़ से पूरा किया जाएगा। बिहार को प्रधानमंत्री ने मखाना बोर्ड दिया इसके लिए बधाई देता हूं।
जातीय जनगणना कराने के लिए केंद्र सरकार ने निर्णय लिया इसके लिए बधाई देता हूं। हम लोग शुरू से ही जातीय जनगणना की मांग करते रहे हैं। विपक्ष के लोग सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं।
सासाराम के लोग भगवान राम की रीति-नीति जानते हैं: PM मोदी
#WATCH | Karakat, Bihar | Prime Minister Narendra Modi says, "The people of Sasaram know the customs of Lord Ram. 'Praan jaaye par vachan na jaaye'... After the dreadful terrorist attack in Pahalgam, I had promised the country on the land of Bihar that the hideouts of the masters… pic.twitter.com/2XjzUwbOPw
— ANI (@ANI) May 30, 2025
48 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री ने 48,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं विद्युत, सड़क, रेल और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित हैं।
प्रधानमंत्री ने एनटीपीसी नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज-2 (3x800 मेगावाट), राष्ट्रीय राजमार्गों को चार और छह लेन करने की चार परियोजनाओं, एनएच-922 पर बक्सर-भरौली के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण, और हार्डिंग पार्क, पटना में पांच टर्मिनल प्लेटफॉर्म का शिलान्यास किया।
इसके अतिरिक्त, दो राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन करने की परियोजनाएं, जहानाबाद में नवोदय विद्यालय के 192 बिस्तरों वाले छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन किया।
सासाराम-अनुग्रह नारायण रोड के बीच स्वचालित सिग्नलिंग और सोन नगर-मुहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर मौजूद हैं।
नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास
#WATCH | Karakat, Bihar | Prime Minister Narendra Modi says, "The people of Bihar are witnesses to how we have eliminated those who spread violence and unrest in the past years. How Naxalism was dominant in the Sasaram and nearby districts a few years ago... These people had no… pic.twitter.com/Ioq0YPprRl
— ANI (@ANI) May 30, 2025
लालू सरकार पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने लालू प्रसाद का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब जंगलराज वाली सरकार की बिदाई हुई, तब बिहार प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ा।
#WATCH | Karakat | Prime Minister Narendra Modi says, "When the Jungle Raj government was dismissed under Nitish Kumar's leadership here, Bihar also started moving ahead on the path of progress. Broken highways, bad railways, limited flight connectivity, that era has now become… pic.twitter.com/U1ekEA0TJl
— ANI (@ANI) May 30, 2025
टूटी सड़के, खराब रेलमार्ग, सीमित उड़ान संपर्क वाला समय अब इतिहास बन गया है। पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल को आधुनिक बनाने की मांग भी अब पूरी हो गई है।
बिहार में तेजी से बदल रही रेलवे की स्थिति
#WATCH | Karakat, Bihar | Prime Minister Narendra Modi says, "The condition of railways in Bihar is also changing rapidly... These development works could have been done earlier as well. But those who were responsible for modernising railways in Bihar looted the lands of the… pic.twitter.com/Yuddr3jkGw
— ANI (@ANI) May 30, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।