Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर PM मोदी बोले, 'प्राण जाए पर वचन न जाए... अपना वादा पूरा करके बिहार आया हूं'

    Updated: Fri, 30 May 2025 11:32 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार दौरे के दूसरे दिन रोहतास के बिक्रमगंज पहुंचे। यहां उन्होंने 48500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया पीएम मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ खुली गाड़ी में मंच पर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। किसान सुमित्रा देवी ने उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया।

    Hero Image
    PM मोदी ने बिक्रमगंज में किया जनसभा को संबोधित

    जागरण संवाददाता, पटना। पीएम मोदी के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी ने रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को करोड़ों की सौगात दी। PM खुली गाड़ी से CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM सम्राट चौधरी के साथ मंच पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने पीएम पर पुष्प वर्षा की। मंच पर पीएम मोदी को किसान सुमित्रा देवी ने शॉल देकर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नीतीश कुमार ने किया सभा को सबोधित

    बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए 48,500 करोड़ की योजनाओं का आज पीएम मोदी उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं।

    इसके लिए हम बधाई देते हैं। 2005 के पहले जिसकी सरकार थी उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। हम लोगों ने महिलाओं के लिए काम किया है, इस कारण सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हैं।

    जनवरी फरवरी में हमलोगों ने बिहार के सभी जिले का दौरा किया, जो कमी रह गई थी उसे 50 हजार करोड़ से पूरा किया जाएगा। बिहार को प्रधानमंत्री ने मखाना बोर्ड दिया इसके लिए बधाई देता हूं।

    जातीय जनगणना कराने के लिए केंद्र सरकार ने निर्णय लिया इसके लिए बधाई देता हूं। हम लोग शुरू से ही जातीय जनगणना की मांग करते रहे हैं। विपक्ष के लोग सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं।

    सासाराम के लोग भगवान राम की रीति-नीति जानते हैं: PM मोदी

    48 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात

    प्रधानमंत्री ने 48,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं विद्युत, सड़क, रेल और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित हैं।

    प्रधानमंत्री ने एनटीपीसी नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज-2 (3x800 मेगावाट), राष्ट्रीय राजमार्गों को चार और छह लेन करने की चार परियोजनाओं, एनएच-922 पर बक्सर-भरौली के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण, और हार्डिंग पार्क, पटना में पांच टर्मिनल प्लेटफॉर्म का शिलान्यास किया।

    इसके अतिरिक्त, दो राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन करने की परियोजनाएं, जहानाबाद में नवोदय विद्यालय के 192 बिस्तरों वाले छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन किया।

    सासाराम-अनुग्रह नारायण रोड के बीच स्वचालित सिग्नलिंग और सोन नगर-मुहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर मौजूद हैं।

    नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास

    लालू सरकार पर साधा निशाना

    पीएम मोदी ने लालू प्रसाद का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब जंगलराज वाली सरकार की बिदाई हुई, तब बिहार प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ा।

    टूटी सड़के, खराब रेलमार्ग, सीमित उड़ान संपर्क वाला समय अब इतिहास बन गया है। पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल को आधुनिक बनाने की मांग भी अब पूरी हो गई है।

    बिहार में तेजी से बदल रही रेलवे की स्थिति