Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit: आज पटना में प्रधानमंत्री मोदी का रोड-शो, कल बिक्रमगंज में होगी जनसभा

    Updated: Thu, 29 May 2025 07:00 AM (IST)

    बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज़ हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं जहाँ वे 50 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पटना में उनका रोड-शो होगा और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी होगी। बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसका असर मगध और शाहाबाद क्षेत्र पर पड़ेगा।

    Hero Image
    माह भीतर फिर बिहार आ रहे मोदी, लोकसभा चुनाव के बाद बिहार का यह पांचवां दौरा होगा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बिहार में छोटे-बड़े सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां बढ़ी हुई हैं। अपने शासन-काल के प्रदर्शन और विकास की प्रतिबद्धता के आधार पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की आशा कुछ अधिक है।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से उस आशा को बल मिलता है। यही कारण है कि माह भीतर प्रधानमंत्री दूसरी बार बिहार आ रहे। इस बार उनकी यात्रा दो दिवसीय (29 व 30 मई) होगी। इस दौरान वे 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिक्किम-बंगाल का दौरा करते हुए गुरुवार शाम पांच बजे प्रधानमंत्री पटना पहुंचेंगे। बिहार यात्रा के पहले दिन वे पटना हवाईअड्डा के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा हवाईअड्डा का शिलान्यास करेंगे। शाम में पटना हवाईअड्डा से लेकर आयकर गोलंबर तक लगभग चार किलोमीटर लंबा रोड-शो भी करेंगे।

    उस दौरान 32 स्थलों पर उनका अभिनंदन होगा। रोड-शो के बाद मोदी भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाएंगे। वहां पार्टी पदाधिकारियों, कोर कमेटी के सदस्यों व सांसदों-विधायकों के साथ बैठकें कर चुनावी तैयारियों पर विचार-विमर्श करेंगे। रात्रि-विश्राम राजभवन में होना है।

    दूसरे दिन शुक्रवार को रोहतास जिला के बिक्रमगंज में जनसभा और नवीनगर सुपर ताप विद्युत परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास करेंगे। इस इकाई से बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलनी है। बिहार के बाद प्रधानमंत्री 30 को ही उत्तर प्रदेश के दौरे पर चले जाएंगे।

    लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पांचवीं बार बिहार आ रहे। पिछली बार वे 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर मधुबनी जिला के झंझारपुर में जनसभा किए थे। उससे पहले 24 फरवरी को भागलपुर आए थे। तब उन्होंने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की थी।

    15 नवंबर, 2024 को जमुई में जनजातीय गौरव उत्सव दिवस के उद्घाटन और दो दिन बाद 15 नवंबर को दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के लिए भी उनका बिहार आगमन हुआ था। ये सभी दौरे लोकसभा चुनाव के बाद के हैं। प्रधानमंत्री पटना में दूसरी बार रात्रि-विश्राम और रोड-शो करने वाले हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान ही ऐसा अवसर बना था।

    संदेश से बनाएंगे चुनावी संभावना की पृष्ठभूमि:

    बिहार में मोदी की जनसभाएं विशेषकर उन परिक्षेत्रों में हो रहीं, जो भाजपा की चुनावी संभावना प्रभावित होती रही है। बिक्रमगंज की जनसभा का संदेश मगध और शाहाबाद तक जाएगा। दक्षिण बिहार का यह क्षेत्र भाजपा के लिए उत्तर बिहार की तुलना में कम उर्वर है।

    पार्टी का लक्ष्य वहां विधानसभा चुनाव में अपनी संभावनाओं के फलक को आगे बढ़ाने का है। जनसभा से मोदी उसके लिए पृष्ठभूमि बनाने का भरसक प्रयास करेंंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि हमारा नारा है: ''देश झुकेगा नहीं, बिहार का विकास रुकेगा नहीं''। इसी सपने को साकार करने के लिए मोदी बिहार आ रहे हैं।

    comedy show banner