PM मोदी को अपशब्द कहने पर गरमाई बिहार की सियासत, प्रशांत किशोर ने बताया- चुनावी फिक्स मैच तो तेज प्रताप ने की ये मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को गाली देने का मामला गरमा गया है। प्रशांत किशोर ने इसे जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि यह चुनावी फिक्स मैच है ताकि असली मुद्दों पर बात न हो। तेज प्रताप यादव ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालों को पागल कहा है।

डिजिटल डेस्क, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और उनकी मां को गाली देने का मामला तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर बिहार के कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस मामले को जनता के मुद्दे को भटकाने का प्रयास बताया। वहीं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने वाले को पागल करार दिया है।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को गाली दिए जाने वाले मामले में पर राजनीतिक पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल को 'चुनावी फिक्स मैच' करार दिया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिन लोगों ने पीएम मोदी या उनकी मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है या जिन्हें बीजेपी अपशब्द कह रही है, उनके लिए यह चुनाव के दौरान का फिक्स मैच है। उनका कहना है कि यह सब मुद्दों से भटकाने की साजिश है, ताकि असल मुद्दों पर ध्यान न जाए।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोई भी बात नहीं करेगा कि कैसे महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में बिहारी युवाओं को दी जा रही गालियों को कैसे रोका जाए।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को अपना भाई कहती हैं। किशोर ने इसे 'जनता को बेवकूफ बनाने' की रणनीति बताया।
#WATCH | Jehanabad, Bihar: Prashant Kishor, founder of Jan Suraaj, says, "For those who have used abusive words against Prime Minister Modi or his mother, or whom the BJP is calling abusive, this is a fixed match during the elections... The public will get entangled in it, but… pic.twitter.com/Cd7RcQolpW
— ANI (@ANI) September 21, 2025
आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य की एक्स पोस्ट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो भी मेरी बहन, मेरी मां या नरेंद्र मोदी की मां के बारे में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करता है, वह पागल हो गया है।
तेज प्रताप यादव ने महुआ विधायक को पागल बताया है। उन्होंने कहा कि उसे इस बात का एहसास नहीं है कि वह क्या कह रहा है? तेज प्रताप ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी, जनशक्ति जनता दल और बिहार गठबंधन तब तक विरोध करेगा जब तक उसे जेल नहीं भेज दिया जाता।
#WATCH | Patna, Bihar | On RJD leader Rohini Acharya's post on X, former Bihar Minister Tej Pratap Yadav says, "Whoever uses this choice of words about my sister, my mother, or Narendra Modi's mother, has gone mad... Mahua MLA has gone mad. He doesn't realise the weightage of… pic.twitter.com/pcKrzARWYW
— ANI (@ANI) September 21, 2025
बिहार में राजद की रैली में पीएम मोदी को दी गाली के मामले पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति व्यथित हो जाता है, वह किसी भी तरह से गंदे शब्दों और गंदे कृत्यों का सहारा लेता है। उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा कि वे सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसी चीजों का सहारा ले रहे हैं, जो बेहद निंदनीय और अपमानजनक हैं। मांझी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बिहार के मतदाता उनके कार्यों को बहुत बारीकी से देखेंगे और चुनावों में करारा जवाब देंगे।
#WATCH | Patna | On PM Modi’s late mother allegedly abused again in RJD's rally in Bihar, Union Minister Jitan Ram Manjhi says, "The person who becomes distressed resorts to dirty words and dirty acts in any way. They are resorting to such things, which are extremely condemnable… pic.twitter.com/A6urg3ISMe
— ANI (@ANI) September 21, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।