Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kusum Yojna: किसानों को सोलर पावर प्लांट के लिए Loan देने को तैयार हुए ये बैंक, जानि‍ए कितनी मिलेगी सब्सि‍डी

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 11:36 PM (IST)

    PM Kusum Yojna Loan News पीएम कुसुम याेजना के तहत किसानों को उनकी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने कई बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की। किसान अब अपनी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगा सकेंगे। यह पहल पूरे राज्य के ऊर्जा क्षेत्र के लिए लाभदायक होगी।

    Hero Image
    बैंकों की भागीदारी से किसानों को ऋण की सुविधा मिलेगी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। पीएम कुसुम योजना के लिए बैंकों ने किसानों को सोलर प्लांट लगाए जाने को ले ऋण दिए जाने पर अपनी सहमति जतायी है। बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस की पहल पर इस संबंध में विद्युत भवन में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में इस विषय पर सहमति बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र व इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए।

    'बैंकों की भागीदारी से किसानों को लोन की सुविधा मिलेगी'

    संजीव हंस ने इस मौके पर कहा कि किसानों को सोलर पावर प्लांट लगाने में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इससे वे अपनी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगा सकेंगे। बैंकों की भागीदारी से किसानों को ऋण की सुविधा मिलेगी। यह कदम न केवल किसानों के लिए, बल्कि पूरे राज्य के ऊर्जा क्षेत्र के लिए लाभदायक होगा।

    इस बैठक में शामिल सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने परियोजना को लेकर ऋण उपलब्ध कराने से संबंधित अपने पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी बिजली कंपनी को उपलब्ध कराए।

    सब्सिडी को लेकर भी है नियम

    पीएम कुसुम याेजना के तहत किसानों को उनकी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रति मेगावाट 1.05 करोड़ रुपए और राज्य सरकार द्वारा प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें - 

    PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की सम्मान निधि की 17वीं किस्त, बिहार के अन्नदाताओं को कब मिलेगी राशि?

    PM Awas Yojana 2024: 73 हजार गरीब परिवारों की जगी आस, जल्द मिलेगा प्रधानमंत्री आवास

    comedy show banner
    comedy show banner