Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान उत्सव दिवस आज, 74 लाख किसानों के खाते में पहुंचेगी सम्मान निधि

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    कृषि विभाग पटना में पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन कर रहा है जहां पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त वितरित की जाएगी। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि पीएम मोदी वाराणसी से ऑनलाइन माध्यम से राशि का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर बिहार के 74 लाख किसानों के खाते में राशि अंतरित की जाएगी।

    Hero Image
    पीएम किसान उत्सव दिवस आज, 74 लाख किसानों के खाते में पहुंचेगी सम्मान निधि

    राज्य ब्यूरो, पटना। कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment) के वितरण को लेकर शनिवार को गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार, “पीएम किसान उत्सव दिवस” का आयोजन किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से ऑनलाइन पीएम सम्मान निधि का वितरण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ अन्य मंत्री सम्मिलित होंगे।

    उपमुख्यमंत्री के साथ सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन सम्मिलित होंगे।

    कार्यक्रम में बिहार के सभी 38 जिलों से 5000 से अधिक किसान, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी और कृषक मित्र भाग लेंगे। इस अवसर पर 74 लाख किसानों के खातों में योजना की राशि अंतरित की जाएगी।

    इस अवसर पर बिहार में प्रस्तावित मखाना बोर्ड का भी विशेष उल्लेख होगा। मखाना उत्पादन को वैश्विक पहचान देने हेतु भारत सरकार की यह पहल मिथिलांचल के किसानों को सशक्त बनाएगी।

    कार्यक्रम में कृषि रोड मैप, फसल विविधीकरण, जल-जीवन-हरियाली, कृषि यांत्रीकरण, कृषि फीडर और ग्रामीण पथों से जुड़े विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा।