Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 18th Kisht: बिहार के किसानों की बल्ले-बल्ले, खाते में पहुंची पीएम किसान की 18वीं किस्त, चेक करें स्टेटस

    Updated: Sat, 05 Oct 2024 03:50 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के रूप में बिहार के 76.18 लाख किसानों के बैंक खाते में 1552 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। यह योजना किसानों को फसल के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है जिससे उनकी आय सुनिश्चित हो सके।

    Hero Image
    पीएम किसान योजना का डायरेक्ट लिंक (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। PM Kisan 18th Kisht: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 18वीं किस्त के रूप में बिहार के 76,18,784 किसानों के बैंक खाते में 1,552 करोड़ रुपये का अंतरण किया गया। बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने इसके लिए नरेन्द्र मोदी के प्रति का आभार व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगल पांडेय ने शनिवार बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के सभी किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करने की दृष्टि से केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है।

    पीएम किसान योजना में राशि चेक करने का डायरेक्ट लिंक

    यहां क्लिक करें:  बेनिफिशियरी स्टेटस-Know Your Status PM Kisan

    PM-KISAN बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे देखें

    • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट PM-KISAN (pmkisan.gov.in) पर जाएं.
    • होमपेज पर बने "Farmers Corner" सेक्शन में जाएं
    • "Beneficiary Status" लिंक पर क्लिक करिए
    • यहां पर आप अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, या मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करें
    • यहां आपकी भुगतान की स्थिति दिखाई देगी, जहां आप देख सकते हैं कि आपको किस्त मिली है या नहीं

    यह स्कीम पहली दिसम्बर 2018 को लागू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य फसल के स्वस्थ एवं उचित उपज के लिए किसान को विभिन्न उत्पादन क्रय करने में वित्तीय मदद प्रदान करना है ताकि किसानों के प्रत्याशित कृषि आय को सुनिश्चित किया जा सके।

    पांडेय ने कहा कि इस योजना पर खर्च होने वाली शत-प्रतिशत राशि का क्रियान्वयन खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करते हैं। इस योजना के अन्तर्गत किसान परिवार को सहायता राशि के रूप में 6,000 रुपये प्रतिवर्ष प्रत्येक चार माह के अन्तराल (अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवम्बर एवं दिसम्बर से मार्च) पर 2,000 रुपये के तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है।

    Patna News: बख्तियारपुर वालों की बल्ले-बल्ले, मिलने जा रही एक और सुपरफास्ट ट्रेन; सीधे पहुंचेंगे हावड़ा

    Begusarai News: बेगूसराय में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? खड़ी रह गई पुलिस; देखते रह गए लोग