Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: नहाय-खाय के साथ आरंभ हुआ छठ महापर्व, घाटों पर उमड़ी भीड़ ने लगाई आस्था की डुबकी; सूर्य को किया जल अर्पित

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 10:14 AM (IST)

    Chhath Puja 2023 छठ महापर्व आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुका है। सुबह से ही घाटों पर स्नान कर गंगा जल ले जानेवालों का तांता लगा रहा। नहाय खाय के दिन गंगा स्नान के बाद भगवान भास्कर को छठवर्तियों जल अर्पण किया। इस दौरान की कई सुंदर तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

    Hero Image
    Photos: नहाय-खाय के साथ आरंभ हुआ छठ महापर्व, घाटों पर उमड़ी भीड़ ने लगाई आस्था की डुबकी

    जागरण संवाददाता, पटना। नहाय-खाय के साथ शुक्रवार को लोक-आस्था का चार दिवसीय अनुष्ठान छठ शुभारंभ हो गया। अनुमंडल के 55 से अधिक गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद व्रतियों ने भगवान सूर्य को जल अर्पित किया।

    सुबह से ही घाटों पर स्नान कर गंगा जल ले जानेवालों का तांता लगा रहा। शाम में व्रती अरवा चावल, चने की दाल, कद्दू की सब्जी, आवंला की चटनी आदि व्यजंनों को शुद्ध सात्विक भाव से ग्रहण करेंगी।

    कार्तिक शुक्ल पंचमी शनिवार को लोहंडा (खरना) है। दिन भर उपवास रहने के बाद सांध्य वेला में व्रती खरना का प्रसाद रोटी-रसिआव (गुड़-दूध में पकाया गया अरवा चावल) ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास का संकल्प लेगी।

    नहाय खाय के दिन गांधी घाट पर गेहूं सूखाती छठव्रती।

    रविवार षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद व्रतियों द्वारा पारण किया जाएगा।

    नहाय खाय के दिन गांधी घाट पर गंगा स्नान के बाद भगवान भास्कर को जल अर्पण करती छठव्रती।

    ये भी पढे़ं - 

    Chhath Puja 2023: दिल्ली समेत कई शहरों से भर-भरकर बिहार आ रहीं ट्रेनें, भीड़ इतनी कि शौचालय तक पहुंचना भी मुश्किल

    Chhath के लिए सज-संवरकर 4050 घाट तैयार; 465 घाट आपके लिए हैं बेहद खतरनाक, तेजस्वी यादव के निर्देश पर हुआ शानदार काम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें