Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में भी लालू का बिंदास अंदाज, नर्सों ने ली सेल्फी तो मुस्कुरा दिए

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 23 Mar 2018 11:06 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू यादव आजकल बीमार हैं और रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। लालू अपने अंदाज में रहते हैं। अस्पताल में भी नर्सेज लालू के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेताब दिखीं।

    अस्पताल में भी लालू का बिंदास अंदाज, नर्सों ने ली सेल्फी तो मुस्कुरा दिए

    पटना [जेएनएन]। चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर  दोषी ठहराए गए हैं और जल्द ही इस केस में रांची की सीबीआइ की विशेष अदालत उनके सजा का एलान करेगी। लेकिन लालू यादव की तबियत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती किया गया है जहां  उनका इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू के क्रेज की बात करें तो लालू जहां भी रहें लोग उन्हें पसंद करते हैं। इसी वजह से गुरुवार को एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें रिम्स में लालू यादव बिल्कुल चिंतामुक्त दिख रहे हैं। इस वायरल तस्वीर में लालू रिम्स की  नर्सों के साथ फोटो खिंचाते दिख रहे हैं और फोटो में हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।  

    वहीं आज रांची की सीबीआइ की विशेष अदालत में लालू के वकील ने जज से गुहार लगाई है कि सर, उनकी सजा कुछ कम कर दीजिए उनकी तबियत बहुत खराब है।

    बता दें कि लालू प्रसाद की तबियत ठीक नहीं है और उन्हें रांची के होटवार जेल से रिम्स में भर्ती कराया गया है।जहां कुछ दिन पहले ही फिस्‍टुला के ऑपरेशन के बाद लालू यादव ने खांसी की शिकायत की थी। डॉक्‍टरों ने जब लालू प्रसाद का अल्‍ट्रासाउंड किया तो उनकी दाहिनी किडनी में स्‍टोन की पुष्‍टि हुई और उन्‍हें सर्जरी से मेडिसिन विभाग में रेफर कर दिया गया है।

    होटवार जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद लालू प्रसाद को रिम्स लाया गया था, जहां एपेक्स बोर्ड की टीम ने लालू को दिल्ली एम्स अस्पताल रेफर करने की बात कही थी जहां उनका बेहतर इलाज किया जा सकता है।