Bihar News: कांवरियों के स्वच्छ पेयजल व शौचालय-स्नानागार की व्यवस्था करेगा पीएचईडी
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी। आश्रय सथलों और कांवरिया-पथ पर शौचालय और स्नानागार भी बनाए जाएंगे। विभागीय सचिव पंकज कुमार पाल ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि स्वच्छ जलापूर्ति और स्वच्छता के मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही आश्रय सथलों और कांवरिया-पथ पर शौचालय और स्नानागार भी बनाए जाएंगे।
रविवार को हुई समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव पंकज कुमार पाल ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि स्वच्छ जलापूर्ति और स्वच्छता के मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सभी चयनित आश्रय स्थलों पर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की निर्बाध आपूर्ति का निर्देश दिया।
कहा कि कांवरिया-पथ पर जल छिड़काव, स्नानागार और स्थायी शौचालयों के निर्माण सहित सभी कार्य समय से पूरे किए जाएं। अतिरिक्त वाटर एटीएम और वाटर टैंकरों की व्यवस्था रहे। कांवरिया-पथ पर वाटर स्प्रिंकलर, सिंटेक्स टैंकों से रनिंग वाटर की व्यवस्था, टैंकर से पेयजल आपूर्ति जैसी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई।
सचिव ने मानक के अनुरूप व्यवस्था का निर्देश दिया और कहा कि नियमित निरीक्षण होता रहे। तैयारियों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए विशेष सचिव तथा अभियंता प्रमुख-सह-विशेष सचिव के नेतृत्व में टीमों द्वारा स्थलीय भ्रमण किया जाएगा। ये टीमें मुख्यालय को अद्यतन रिपोर्ट देंगी।
तीन शिफ्ट में सफाईकर्मी
सभी चयनित स्थलों पर सफाईकर्मी तीनों शिफ्ट में एसिड, फिनायल, झाड़ू आदि के साथ तैनात रहेंगे। निर्धारित ड्रेस पहनकर वे अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी सफाईकर्मियों के नाम व फोन नंबर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे, ताकि असुविधा की स्थिति में श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता मिल सके।
बैठक में सहभागी
विशेष सचिव संजीव कुमार, अभियंता प्रमुख, मुख्यालय के मुख्य अभियंता व वरीय पदाधिकारियों के साथ मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, मोतीपुर, हाजीपुर, छपरा, जमुई, बेगूसराय, लखीसराय, बड़हाट, टेहड़ा, मधेपुरा, जहानाबाद व मधुबनी प्रमंडलों के अधिकारी बैठक में सहभागी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।