पटना एम्स छात्रावास में पीजी प्रथम वर्ष का छात्र ने बेहोशी का सुई लेकर किया आत्महत्या, उड़ीसा का रहने वाला था
पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर एम्स प्रशासन और मजिस्ट्रेट के सामने दरवाजा को खोला। तो देखा कि बॉडी बेड पर पड़ा हुआ था। टीम को बुला लिया गया है इनके परिजन को सूचित कर दिया गया और ये उड़ीसा के रहने वाले है। एम्स प्रशासन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना एम्स के प्रथम वर्ष के छात्र ने शुक्रवार की रात आत्महत्या कर लिया है। वह स्त्री एवं प्रसूति विभाग का पीजी है, वह उड़ीसा का रहने वाला बताया गया है, एम्स प्रशासन के अनुसार वह बेहोशी का सुई लेकर आत्महत्या किया है। विद्यार्थी के स्वजन को सूचना दे दी गई है पुलिस बॉडी को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस के अनुसार एम्स में एमडी यादेन्द्र साहु जो हॉस्टल नंबर 10 के 515 नंबर कमरे में रहते थे। जिनका रुम सुबह से नहीं खुला था और उनके फोन पर फोन करने पर रिंग हो रहा था पर कोई उठा नहीं रहा था जिसके बाद एम्स प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर एम्स प्रशासन और मजिस्ट्रेट के सामने दरवाजा को खोला। तो देखा कि बॉडी बेड पर पड़ा हुआ था। टीम को बुला लिया गया है इनके परिजन को सूचित कर दिया गया और ये उड़ीसा के रहने वाले है। एम्स प्रशासन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है।
पुलिस भी कुछ बोले से अभी इकार कर रही है उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ भी खुलासा होगा। फिलहाल परिजन को सूचना कर दी गई है वो आते ही होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।