Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: देश विरोधी षड्यंत्र के लिए युवाओं को बरगलाकर सेना खड़ी कर रहा था PFI, हथियारों की दी जा रही थी ट्रेनिंग

    By Edited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 05:30 AM (IST)

    Bihar News युवाओं को बरगलाने के लिए झूठे और सांप्रदायिक विचार फैलाए जा रहे थे। एनआइए ने अलग-अलग जगह की गई छापेमारी में कट्टरपंथी संगठन से संबंधित कई आपत्तिजनक लेख और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। पीएफआइ इस हिंसक आतंकवादी काम को अंजाम देने के लिए अपने सदस्यों व आरोपितों को विदेशों से अवैध धन मुहैया करा रहा था।

    Hero Image
    Bihar: देश विरोधी षड्यंत्र के लिए युवाओं को बरगलाकर सेना खड़ी कर रहा था PFI। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के फुलवारीशरीफ कांड में एक और गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पूर्वी चंपारण जिले के चकिया क्षेत्र से आरोपित शाहिद रेजा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक कुल 16 गिरफ्तारी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं को बरगलाकर सेना खड़ी कर रहे थे

    एनआइए के अनुसार, अब तक की जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि देश विरोधी ताकतों के इशारे पर कट्टरपंथी युवाओं को बरगलाकर पीएफआइ सेना खड़ी कर रहे थे। सीमा पार से रची जा रही इस साजिश का मकसद देश के विरुद्ध युद्ध छेड़ना था।

    युवाओं को बरगलाने के लिए झूठे और सांप्रदायिक विचार फैलाए जा रहे थे। एनआइए ने अलग-अलग जगह की गई छापेमारी में कट्टरपंथी संगठन से संबंधित कई आपत्तिजनक लेख और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। पीएफआइ इस हिंसक आतंकवादी काम को अंजाम देने के लिए अपने सदस्यों व आरोपितों को विदेशों से अवैध धन मुहैया करा रहा था।

    एजेंसी की जांच में पीएफआइ के खतरनाक एजेंडे का भी खुलासा हुआ है, जिसमें अपने 'दुश्मनों' से प्रतिशोध लेने के लिए कट्टरपंथी युवाओं को हथियारों, तलवारों और लोहे की छड़ों का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

    शाहिद के घर से मिली पिस्तौल, चाकू और तलवार

    शाहिद को एनआइए ने गिरफ्तार आरोपित मो याकूब खान उर्फ सुल्तान उर्फ उस्मान की निशानदेही पर पकड़ा है। एजेंसी ने शनिवार को शाहिद के घर की तलाशी ली थी, जिसमें पिस्तौल, गोलियां, एयर-पिस्तौल, तलवार और दो चाकू जब्त किए गए हैं। एनआइए की जांच में पता चला है कि ये हथियार और सामान याकूब ने शाहिद को सुरक्षित रखने के लिए दिए थे।