Patna News: बिजली पोल में नहीं आएगा करंट, त्योहारों को देखते हुए PESU ने शुरू की तैयारी
पटना में आगामी त्योहारों को देखते हुए PESU ने बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत बिजली के पोलों पर डाइ इलेक्ट्रिक पेंट किया जाएगा और तारों की मरम्मत की जाएगी। अवैध कनेक्शनों पर नजर रखी जा रही है और ट्रांसफार्मरों की जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, पटना। आगामी त्योहारों के दौरान बिजली के पोल में डाइ इलेक्ट्रिक पेंट किया जाएगा, ताकि पोल में करंट नहीं आए। दुर्गापूजा के दौरान बिजली से किसी तरह का हादसा नहीं हो, इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
इसके अलावा पोल-तारों को दुरुस्त किया जा रहा है। फीडरों, ट्रांसफार्मरों की जांच की जा रही है। पटना इलेक्ट्रिक सप्लाइ अंडरटेकिंग (PESU) ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कई स्तरों पर तैयारी शुरू कर दी है।
अवैध कनेक्शन नहीं हो इस पर भी नजर रखी जा रही है, क्योंकि इससे ट्रांसफार्मर पर दबाव बढ़ता है। खासकर पूजा पंडालों एवं जहां ज्यादा भीड़ उमड़ती है उन जगहों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
पेसू के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी 33 केवी, 11 केवी फीडरों की जांच की जा रही है। फीडरों एवं एलटी लाइन से सटे पेड़ों की छंटाई की जा रही है। जंपर दुरुस्त किए जा रहे हैं।
पेसू की मैकेनिकल रिपेयरिंग टीम (एमआरटी) सभी पावर सब स्टेशनों में स्थापित पावर ट्रांसफार्मर ब्रेकर एवं अन्य विद्युत उपकरणों की जांच एवं उन्हें दुरुस्त करने में जुटी हैं।
पंडाल के ऊपर एवं आसपास के 11 केवी एवं एलटी लाइनों का रखरखाव भी चल रहा है। खुले तारों को एरियल बंच केबल एवं कवर्ड कंडक्टर से बदलने की प्रक्रिया भी चल रही है।
उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा पंडालों से संबंधित सभी डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की जांच एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि पूजा के दौरान आपूर्ति से जुड़ी कोई समस्या नहीं हो।
अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की घेराबंदी भी की गई है। इसके अलावा सब मेन डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड (एसएमडीबी) एवं सर्विस तारों की जांच कर उन्हें ठीक किया जा रहा है।
महाप्रबंधक ने बताया कि शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई तरह के कार्य चल रहे हैं। इसी क्रम में 990 केवीए के 61 कंपेक्ट ट्रांसफार्मर लगाने, चार नए सब स्टेशन का निर्माण के अलावा भूमिगत तार एवं कवर्ड तार लगाए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।